Nov 12, 2024

NIT पटना में कितनी है BTech की फीस

Ravi Mallick

बिहार में बीटेक करने के लिए कई बेस्ट कॉलेज हैं। राजधानी पटना में ही कई कॉलेज हैं।

Credit: Instagram

बिहार का बेस्ट कॉलेज

NIT पटना

बिहार की राजधानी पटना में स्थित NIT में एडमिशन लेने के लिए हर साल हजारों छात्र आवेदन करते हैं।

Credit: Instagram

कई कोर्स मौजूद

एनआईटी पटना में बीटेक और एमटेक समेत BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स कोर्स कराए जाते हैं।

Credit: Instagram

BTech कोर्स

NIT Patna में बीटेक+एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल और 10 सेमेस्टर में कराए जा रहे हैं।

Credit: Instagram

फीस स्ट्रक्चर

NIT पटना की तरफ से यूजी, पीजी समेत BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी हो चुका है।

Credit: Instagram

कितनी है फीस?

एनआईटी पटना में बीटेक+एमटेक के ड्यूअल कोर्स में हर साल 62,500 रुपये ट्यूशन फीस देना होता है।

Credit: Instagram

कुल फीस

पहले सेमेस्टर में पूरी फीस 156,750 रुपये होती है। वहीं, 3rd, 5th, 7th और 9th सेमेस्टर की फीस 1,04,550 रुपये है।

Credit: Instagram

अन्य सेमेस्टर की फीस

NIT पटना में 2nd, 4th और 6th सेमेस्टर की फीस 1,03,750 रुपये है। वहीं 8वें और 10वें सेमेस्टर में 1,08,250 रुपये जमा करने होंगे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन की टिकट पर लिखे NOSB का क्या मतलब होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें