Nov 12, 2024
Credit: Instagram
बिहार की राजधानी पटना में स्थित NIT में एडमिशन लेने के लिए हर साल हजारों छात्र आवेदन करते हैं।
एनआईटी पटना में बीटेक और एमटेक समेत BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स कोर्स कराए जाते हैं।
NIT Patna में बीटेक+एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल और 10 सेमेस्टर में कराए जा रहे हैं।
NIT पटना की तरफ से यूजी, पीजी समेत BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी हो चुका है।
एनआईटी पटना में बीटेक+एमटेक के ड्यूअल कोर्स में हर साल 62,500 रुपये ट्यूशन फीस देना होता है।
पहले सेमेस्टर में पूरी फीस 156,750 रुपये होती है। वहीं, 3rd, 5th, 7th और 9th सेमेस्टर की फीस 1,04,550 रुपये है।
NIT पटना में 2nd, 4th और 6th सेमेस्टर की फीस 1,03,750 रुपये है। वहीं 8वें और 10वें सेमेस्टर में 1,08,250 रुपये जमा करने होंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स