क्या होता है CRPF का फुलफॉर्म, आप भी नहीं जानते

क्या होता है CRPF का फुलफॉर्म, आप भी नहीं जानते

Aditya Singh

Apr 19, 2025

सीएपीएफ के अंतर्गत

​सीएपीएफ के अंतर्गत​

सीआरपीएफ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के अंतर्गत आता है। यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।

Credit: Twitter

ये फोर्सेस भी शामिल

​ये फोर्सेस भी शामिल​

इसके अलावा सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआईएसएफ, असम राइफल्स व आईटीबीपी समेत अन्य फोर्सेस शामिल होती हैं।

Credit: Twitter

क्या होता है CRPF का फुलफॉर्म

​क्या होता है CRPF का फुलफॉर्म​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि CRPF का फुलफॉर्म क्या होता है।

Credit: Twitter

​यहां जान लीजिए फुलफॉर्म​

अगर आप भी नहीं जाते हैं कि CRPF का फुलफॉर्म क्या होता है तो यहां जान लीजिए।

Credit: Twitter

You may also like

IQ Test के एक्सपर्ट 10 सेकंड में बताएं क...
असफलता से निराश हैं तो याद कर लें संस्कृ...

​आप भी नहीं जानते​

बता दें CRPF का फुलफॉर्म केंद्रीय रिजल्ट पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force) होता है।

Credit: Twitter

​इस पद पर की जाती है भर्ती​

सीआरपीएफ में सीधे तौर पर असिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाती है।

Credit: Twitter

​कब हुआ गठन​

सीआरपीएफ का गठन क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के तौर पर 1939 में हुआ था।

Credit: Twitter

​बदल गया था नाम​

स्वतंत्रता के बाद 28 दिसंबर 1949 को इसका नाम बदलकर सीआरपीएफ कर दिया गया था।

Credit: Twitter

​आतंकवाद से निपटने के लिॉए​

सीआरपीएफ उग्रवाद, आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा खतरों से निपटने में राज्य सरकार को सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा कानून व्यवस्था को बनाए रखने व चुनाव और अन्य बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा प्रदान करती है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IQ Test के एक्सपर्ट 10 सेकंड में बताएं कौन है Yacht का मालि​क

ऐसी और स्टोरीज देखें