BEd vs DElEd: दोनों में क्या है अंतर, जानें कौन सा है बेस्ट

Neelaksh Singh

Sep 18, 2024

BEd और DElEd

शिक्षक बनना है तो पहले यह जान लें कि भारत में कौन से कोर्स चल रहे हैं और इनमें अंतर क्या है, जैसे आज हम जानेंगे BEd में DElEd में क्या है अंतर

Credit: canva

शिक्षक बनने के लिए जरूरी कोर्स

टीचर फील्ड में नौकरी पानी है तो DElEd और BEd के बारे में विस्तार से समझना जरूरी है। जानें पहले DElEd के बारे में

Credit: canva

क्या है DElEd?

डीलेड को हिंदी में 'प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा' कहते हैं यह एक डिप्लोमा कोर्स है।

Credit: canva

डीलेड की अवधि

D.El.Ed कोर्स दो साल की अवधि के लिए होता है। इसमें दाखिले के लिए अलग-अलग राज्यों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

Credit: canva

BEd vs DElEd में अंतर

सुप्रीम कोर्ट ने DElEd Course को सभी प्राइमरी टीचर के लिए अनिवार्य कर दिया है।

Credit: canva

D.El.Ed के लिए पात्रता

यूजीसी-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।

Credit: canva

क्या है BEd?

B. Ed यानी Bachelor of Education! यह एक प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है। इसे छात्र किसी विशेष विषय में भी कर सकते हैं।

Credit: canva

किस लिए होता है बीएड

बी.एड कोर्स किसी भी व्यक्ति के लिए मिडिल-क्लास (VI-VII), सेकेंडरी (IX - X), और सीनियर सेकेंडरी (XI-XII) स्तरों पर शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है।

Credit: canva

BEd vs DElEd यह है बेसिक अंतर

DElEd करने वाले छात्र केवल प्राइमरी कक्षा के छात्रों को ही पढ़ा सकेंगे। जो शिक्षक हाई स्कूल में छात्रों को पढ़ाना चाहता है, उसे बीएड की डिग्री पूरी करनी होगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बनते हैं प्राइमरी टीचर, BEd नहीं ये कोर्स है जरूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें