बुल्डोजर और जेसीबी में क्या होता है अंतर, आप भी नहीं जानते होंगे

Aditya Singh

Oct 5, 2024

बुल्डोजर और जेसीबी

आपने भी जमीन की खुदाई करते हुए बुल्डोजर और जेसीबी को जरूर देखा होगा।

Credit: Istock

क्या होता है बुल्डोजर और जेसीबी में अंतर

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बुल्डोजर और जेसीबी में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।

Credit: Istock

क्या करता है बुल्डोजर

बुल्डोजर भी एक मशीन होता है, जो भारी मात्रा में मलबे, मिट्टी या रेत को धकेलने या हटाने का काम करता है।

Credit: Istock

जेसीबी का फुलफॉर्म

जेसीबी का फुलफॉर्म Joseph Cyril Bamford होता है।

Credit: Istock

मेटल का आकार बड़ा

बुल्डोजर में जेसीबी की तुलना में मेटल ब्लेड काफी बड़ा लगा होता है।

Credit: Istock

जेसीबी का असली नाम

जेसीबी का असली नाम बैकहो लोडर होता है, यह खुदाई करने के काम आती है।

Credit: Istock

मैन्युफैक्चरिंग कंपनी

यह एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नाम है, जो कि जेसीबी मशीन बनाती है।

Credit: Istock

एक ही काम

बता दें एक ही काम करने के कारण जेसीबी और बुल्डोजर को एक ही कहा जाता है।

Credit: Istock

मशीनरी का नाम

बुल्डोजर एक मशीनरी का नाम है, जबकि जेसीबी उसे बनाने वाली कंपना का नाम है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MBA और MCA में क्या होता है अंतर, जानें किस ब्रांच में मिलता है सबसे ज्यादा प्लेसमेंट

ऐसी और स्टोरीज देखें