LAC और LOC में क्या अंतर है, जानें क्या है इनकी फुलफॉर्म

Kuldeep Raghav

Jan 6, 2025

एलएसी और एलओसी का अंतर

अक्सर लोग एलएसी और एलओसी के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं।

Credit: Instagram

आज जान लें अंतर

ऐसे में अगर आप भी नहीं जानते हैं कि LAC और LOC के बीच क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।

Credit: Instagram

LAC और LOC की फुलफॉर्म

LAC का फुलफॉर्म वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line Of Actual Control) है। वहीं, LOC का फुलफॉर्म लाइन ऑफ कंट्रोल (Line Of Control) है।

Credit: Instagram

एलओसी क्या है

लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा है, यह करीब 740 किमी लंबी है।

Credit: Instagram

कहां है एलओसी

LOC भारत और पाकिस्तान के बीच एक सैन्य नियंत्रण रेखा है, जो जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों को दोनों देशों के बीच विभाजित करती!

Credit: Instagram

एलएसी को समझें

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC भारत और चीन के बीच की वास्तविक सीमा रेखा है। एलएसी करीब 4057 किलोमीटर लंबी है।

Credit: Instagram

क्या है अंतर

LAC और LOC में जो सबसे बड़ा फर्क है, वो ये कि एलएसी पर बफर जोन है।

Credit: Instagram

ये है अंतर

एलएसी पर भारत-चीन की सेनाएं एक निश्चित दूरी बनाकर पेट्रोलिंग करती हैं, जबकि एलओसी लाइव बॉर्डर है।

Credit: Instagram

कब खींची गई एलओसी

एलओसी 1947 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बाद खींची गई थी। यहां भारत और पाकिस्तान की सेना हमेशा तैनात रहती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कॉलेज ड्रॉपआउट हैं OYO के फाउंडर, कभी सड़कों पर बेचते थे मोबाइल सिम

ऐसी और स्टोरीज देखें