Really और Actually में क्या अंतर होता है, बताने वाला इंग्लिश का धुरंधर

Aditya Singh

Dec 12, 2024

रियली और एक्चुअली

रियली और एक्चुअली का इस्तेमाल अक्सर लोग आम बोलचाल की भाषा में करते हैं।

Credit: Istock

अलग अलग मतलब

यह दोनों शब्द सुनने में एक जैसे लगते हैं। लेकिन इनका मतलब अलग अलग होता है।

Credit: Istock

Really और Actually में क्या अंतर होता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि Really और Actually में क्या अंतर होता है।

Credit: Istock

आप भी नहीं जानते

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि रियली और एक्चुअली में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।

Credit: Istock

रियली शब्द का मतलब

बता दें रियली शब्द का हिंदी अर्थ सचमुच या वास्तव में होता है।

Credit: Istock

एक्चुअली का मतलब

वहीं Actually शब्द का मतलब असल या वास्तव में होता है।

Credit: Istock

कब हुआ था इस्तेमाल

कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल पहली बार 15वीं शताब्दी में यूचरिस्ट में ईसा मसीह की वास्तविक उपस्तिथि के संदर्भ में किया गया था।

Credit: Istock

मिलते जुलते हैं

अंग्रेजी के दोनों शब्द एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं।

Credit: Istock

यहां होता है इस्तेमाल

अगर आप किसी चीज की असलियत बताते हैं तो यहां रियली शब्द का प्रयोग किया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के किस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी की फैक्ट्री

ऐसी और स्टोरीज देखें