Dec 17, 2024
कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल हम अक्सर करते हैं लेकिन उनके अंतर को नहीं समझ पाते।
Credit: Pixabay/Istock
इसी प्रकार का एक शब्द है Reward (रिवॉर्ड) और दूसरा Award (अवॉर्ड)
Credit: Pixabay/Istock
किसी की प्रशंसा या उत्साहवर्धन करने के लिए अवॉर्ड और रिवॉर्ड दिए जाते हैं लेकिन इन दोनों में काफी अंतर है।
Credit: Pixabay/Istock
किसी अच्छे कारनामे या प्रतियोगिता में उपलब्धि पर अवॉर्ड दिया जाता है।
Credit: Pixabay/Istock
जबकि दूसरे के फायदे के बदले आपको जो हासिल होता है उसे रिवॉर्ड कहते हैं।
Credit: Pixabay/Istock
जैसे अच्छे नंबर हासिल करने पर आपको अवॉर्ड मिलता है लेकिन नौकरी में अच्छा काम करने के बदले आपको रिवॉर्ड मिलता है ।
Credit: Pixabay/Istock
अवॉर्ड यानी पुरस्कार उपलब्धि या उत्कृष्टता के लिए दी जाने वाली मान्यता या सम्मान है।
Credit: Pixabay/Istock
जबकि इनाम विशिष्ट कार्य या व्यवहार के बदले में दिया जाता है।
Credit: Pixabay/Istock
अब आप रिवॉर्ड और अवॉर्ड के बीच अंतर को समझ गए होंगे।
Credit: Pixabay/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स