Thanks और Thank You में क्या अंतर होता है, अंग्रेजी के धुरंधर भी नहीं जानते

Aditya Singh

Dec 26, 2024

थैंक्स या थैंक यू

अगर आपको भी कोई सामान देता है या फिर काम कर देता है तो आप भी उसे थैंक्स या थैंक यू बोलते होंगे।

Credit: Istock

सामने वाले का आभार

इस शब्द के जरिए सामने वाले का आभार व्यक्त किया जाता है।

Credit: Istock

Thanks और Thank You में क्या अंतर होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि थैंक्स और थैंक यू में क्या अंतर होता है।

Credit: Istock

अलग अलग मतलब

अक्सर लोग इन दोनों शब्दों को एक ही समझ बैठते हैं। लेकिन इसका मतलब अलग अलग होता है।

Credit: Istock

थैंक्स का इस्तेमाल कहां किया जाता है

बता दें Thanks अनौपचारिक शब्द होता है। जबकि Thank You शब्द का इस्तेमाल औपचारिक तौर होता है।

Credit: Istock

यहां करते हैं इस्तेमाल

कहा जाता है कि यदि कोई परिवार का व्यक्ति, रिश्तेदार आपकी मदद करता है तो उसे थैंक्स कहकर आभार प्रकट किया जा सकता है।

Credit: Istock

दोस्तों व सगे संबंधियों के लिए

थैंक्स शब्द का इस्तेमाल खासकर दोस्तों व सगे संबंधियों के साथ किया जाता है।

Credit: Istock

कहां किया जाता है थैंक यू का इस्तेमाल

यदि किसी व्यक्ति से आपके व्यक्तिगत संबंध अच्छे नहीं हैं लेकिन वह आपकी मदद करता है तो यहां थैंक यू शब्द का इस्तेमाल होता है।

Credit: Istock

अपने से बड़े के लिए

साथ ही अपने से उम्र या पद प्रतिष्ठा में बड़े व्यक्ति का आभार प्रकट करने के लिए भी थैंक यू शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Resume से आज ही हटा दें ये 8 चीजें, कहीं छोटी सी गलती ना पड़ जाए भारी

ऐसी और स्टोरीज देखें