हाल ही में जारी हुए NIRF Ranking 2024 में IIT BHU को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में रैंक 10 प्राप्त है।
Credit: Istock
BTech के लिए बेस्ट
बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आईआईटी बीएचयू छात्रों की पहली पसंद होती है।
Credit: Istock
शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड
IIT बीएचयू का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां हर साल सैकड़ों मल्टी नेशनल कंपनियां जॉब ऑफर देती हैं।
Credit: Istock
तीन कैटेगरी में फीस
बीटेक कोर्स में फीस तीन कैटेगरी में होता है। इसमें पहला 5 लाख से ज्यादा फैमिली इनकम, दूसरा 5 लाख से कम फैमिली इनकम और तीसरा 1 लाख से कम फैमिली इनकम कैटेगरी है।
Credit: Istock
BTech की फीस
IIT BHU में पहले कैटेगरी के लिए बीटेक की फीस हर सेमेस्टर में 1 लाख रुपये है। इसके अलावा एग्जाम फीस 500, जीमखाना फीस 1000, मेडिकल फीस 300 समेत कई चार्ज लगते हैं।
Credit: Istock
हर सेमेस्टर की फीस
IIT BHU में बीटेक कोर्स में हर सेमेस्टर सभी चार्जेस को मिलाकर कुल 1,06,350 रुपये जमा करने होते हैं।
Credit: Istock
वन टाइम फीस
IIT BHU BTech Course में एडमिशन लेने पर वन टाइम फीस के तौर पर 5,750 रुपये जमा करने होते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या था? जानें कहां से की थी पढ़ाई