Oct 19, 2024

MBA की फीस 1 लाख से कम, इस यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन

Ravi Mallick

MBA कोर्स

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल IIM CAT परीक्षा का आयोजन होता है।

Credit: Istock

देश के टॉप कॉलेज से एमबीए करने के लिए लाखों का खर्च करना पड़ता है।

Credit: Istock

IPS विशाखा की स्टोरी

बेहद कम फीस

एक ऐसा भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जहां एमबीए की फीस 1 लाख से फी कम है।

Credit: Istock

BHU IMS

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BHU IMS) में 2 साल का MBA कोर्स होता है।

Credit: Istock

कितनी है फीस?

बीएचयू आईएमएस में MBA की फीस पहले साल 50,007 रुपये है। वहीं, दूसरे साल 49,281 रुपये जमा करने होते हैं।

Credit: Istock

कितनी है सीटें?

BHU में MBA की कुल 59 सीटें हैं। यहां इंटरनेशनल बिजनेस से भी MBA कर सकते हैं।

Credit: Istock

कई कोर्स मौजूद

IMS BHU में MBA के तीन कोर्स हैं। 2 साल के साधारण MBA के अलावा इंटरनेशनल बिजनेस और एडवांस बिजनेस कोर्स है।

Credit: Istock

कैसे मिलता है एडमिशन?

बीएचयू में एमबीए में एडमिशन CAT Score, ग्रेजुएशन के मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर होता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्या होता है ASEAN का फुल फॉर्म, जानें कितने देश हैं इसके सदस्य​

ऐसी और स्टोरीज देखें