Oct 23, 2024

पहली पोस्टिंग में एक IAS को मिलता है क्या काम, जान लें आज

Ravi Mallick

UPSC क्रैक करने के बाद

यूपीएससी क्रैक करने के बाद देश के सबसे अहम पद IAS, IPS और IFS के लिए चुने जाते हैं।

Credit: Instagram

डीएम नहीं बनते

एक आईएएस को तुरंत डीएम का पद नहीं मिलता है। उन्हें शुरुआत के कुछ साल ट्रेनिंग लेनी होती है।

Credit: Instagram

पहली पोस्टिंग क्या?

आईएएस के पद पर सेलेक्ट होने वालों की पहली पोस्टिंग क्या मिलती है और उन्हें क्या करना होता है आगे की स्लाइड्स में देखें।

Credit: Instagram

IAS की पहली पोस्टिंग

एक आईएएस बनने के बाद सबसे पहली पोस्टिंग SDM या असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर होती है।

Credit: Instagram

कितने साल की पोस्टिंग?

एसडीएम के पद पर 1 साल से लेकर 4 साल तक काम करना होता है।

Credit: Instagram

ADM का पद

एसडीएम के पद पर चार साल काम करने के बाद ADM या डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग होती है।

Credit: Instagram

कितनी होती है सैलरी?

एक आईएएस को एसडीएम के पद पर पहली सैलरी 56,100 रुपये मिलती है।

Credit: Instagram

क्या काम होता है?

पहली पोस्टिंग में अगल-अलग जगह असाइनमेंट दिए जाते हैं। इसमें फील्ड विजिट और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग का काम दिया जाता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतिहास में कौन थे तीस मार खां, जिसका नाम बन गया जुमला

ऐसी और स्टोरीज देखें