Aug 27, 2024

क्या होता है DRONE का फुल फॉर्म, 99% लोग हो गए फेल

Ravi Mallick

ड्रोन टेक्नोलॉजी का विस्तार पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से हुआ है।

Credit: Istock

BTech वालों के लिए वैकेंसी

हर जहग इस्तेमाल

ड्रोन का इस्तेमाल अब सिक्योरिटी, फोटो शूट के साथ-साथ खेती में भी किया जा रहा है।

Credit: Istock

ड्रोन उड़ाने की पढ़ाई

कई टॉप कॉलेज और इंस्टीट्यूट में ड्रोन उड़ाने का कोर्स कराया जाता है। मोटी फीस देकर ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हैं।

Credit: Istock

ड्रोन बनाने की पढ़ाई

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ड्रोन बनाने की पढ़ाई काफी ज्याडा डिमांड में है। इसके लिए कई कॉलेजों में कोर्स उपलब्ध है।

Credit: Istock

DRONE का फुल फॉर्म

99 फीसदी लोग नहीं जानते हैं कि Drone का फुल फॉर्म क्या होता है। इसका जवाब आगे देख सकते हैं।

Credit: Istock

क्या होता है DRONE का मतलब?

दरअसर ड्रोन को Unnamed Aerial Vehicle (UAV) कहा जाता है। इसका अर्थ है, एक हवाई वाहन जो रिमोट से कंट्रोल होता है।

Credit: Istock

क्या होता है DRONE का फुल फॉर्म?

DRONE का फुल फॉर्म Dynamic Remotely Operated Navigation Equipment होता है।

Credit: Istock

अन्य नाम

ड्रोन को अन्य नाम Defence and Rescue Oriented Navigation Expert से भी जाना जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत जीतने के लिए नाकों चने चबाए तब जाकर 5वी बार में जीता बाबर

ऐसी और स्टोरीज देखें