Feb 11, 2024

​​क्या होता है LBSNAA का फुल फॉर्म, जहां UPSC क्रैक करने के बाद होती है IAS की ट्रेनिंग​

अंकिता पांडे

​देशभर के लाखों युवा IAS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

UPSC Notification 2024

​​तीन चरणों की परीक्षा​

​IAS बनने के लिए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स और इंटरव्यू पास करना होता है।​

Credit: Instagram

​​​LBSNAA में ट्रेनिंग​

​फिर यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग मसूरी स्थित LBSNAA में होती है।​

Credit: Instagram

​​क्या होता है फुल फॉर्म​

​यूपीएससी एस्पीरेंट्स ने LBSNAA का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप इसका फुल फॉर्म जानते हैं?​

Credit: Instagram

​​LBSNAA का फुल फॉर्म​

​बता दें कि LBSNAA का फुल फॉर्म - लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है।​

Credit: Instagram

​​LBSNAA का मोटो​

​मसूरी स्थित LBSNAA की स्थापना 1959 में हुई थी। वहीं, इसका मोटो 'शीलं परम भूषणम' है।​

Credit: Instagram

​​कितना मिलता है स्टाइपेंड​

​यहां आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान उन्हें लगभग 40 हजार रुपए महीने स्टाइपेंड मिलता है।​

Credit: Instagram

​​LBSNAA की फीस​

​LBSNAA की फीस IAS के स्टाइपेंड से ही कटती है। फीस में पानी ओर बिजली का मामूली खर्च शामिल होता है।​

Credit: Instagram

​​​JNU से डिग्री​

​LBSNAA से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री मिलती है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी टेढ़ी गर्दन के लिए उड़ता था मजाक, 7 बार हुई रिजेक्ट..बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की CEO

ऐसी और स्टोरीज देखें