Feb 11, 2024
Credit: Instagram
IAS बनने के लिए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स और इंटरव्यू पास करना होता है।
फिर यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग मसूरी स्थित LBSNAA में होती है।
यूपीएससी एस्पीरेंट्स ने LBSNAA का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप इसका फुल फॉर्म जानते हैं?
बता दें कि LBSNAA का फुल फॉर्म - लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है।
मसूरी स्थित LBSNAA की स्थापना 1959 में हुई थी। वहीं, इसका मोटो 'शीलं परम भूषणम' है।
यहां आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान उन्हें लगभग 40 हजार रुपए महीने स्टाइपेंड मिलता है।
LBSNAA की फीस IAS के स्टाइपेंड से ही कटती है। फीस में पानी ओर बिजली का मामूली खर्च शामिल होता है।
LBSNAA से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री मिलती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स