4जी और 5जी में G का मतलब क्या होता है, बताने वाले कहलाएंगे जीनियस

Aditya Singh

Jun 17, 2024

इंटरनेट की दुनिया में तरक्की

पिछले कुछ वर्षों में भारत ने इंटरनेट की दुनिया में तेजी से तरक्की की है।

Credit: Istock

CBSE Recruitment 2024

2 जी और 3 जी इंटरनेट

सबसे पहले भारत में 2G इंटरनेट का सिस्टम था। इसके बाद 3G नेट आया।

Credit: Istock

4जी और 5 जी इंटरनेट

वहीं अब हर व्यक्ति 4G और 5G नेट चलाता है।

Credit: Istock

क्या होता है G का मतलब

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2G, 3G, 4G, 5G और 6G के अंत में लगने वाले G का क्या मतलब होता है।

Credit: Istock

बता दिया तो जीनियस

यदि आप बता देते हैं कि G का मतलब क्या होता है तो हम आपको जीनियस मान जाएंगे।

Credit: Istock

धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब

बड़े-बड़े जीके के धुरंधर भी इस G का मतलब नहीं बता पाए हैं।

Credit: Istock

जान लीजिए मतलब

बता दें यहां G का मतलब जनरेशन है।

Credit: Istock

4 जी का मतलब

4G का मतलब 4 जेनरेशन मोबाइल नेटवर्क और 5G का 5 जेनरेशन होता है।

Credit: Istock

5 जी की स्पीड

5 जी की स्पीड 4 जी की तुलना में 100 गुा तेज होती है। इसकी टॉप स्पीड 20Gbps होती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AIIMS ऋषिकेश में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें MBBS की कितनी सीटें

ऐसी और स्टोरीज देखें