Army में किस रैंक से शुरू होता है पद, जानें नीचे से ऊपर तक की पोजिशन

Neelaksh Singh

Nov 27, 2024

आर्मी में रैंक

लेकिन क्या आप नीचे से ऊपर तक के रैंक, पद या पोजिशन के बारे में जानते हैं?

Credit: canva

मुगल शासन का अंत

आर्मी में रैंक Bottom to Top

लेफ्टिनेंट या कर्नल कहां से होती है शुरुआत, चलिए जानते हैं Bottom to Top तक

Credit: canva

अखबार बेचने से IAS तक

सिपाही से होती है शुरुआत

पहले एक जवान होता है, जो कि सिपाही रैंक पर भर्ती होता है।

Credit: canva

सिपाही के बाद नाइक

कुछ टेस्ट और सर्विस के बाद वो Naik बन जाता है।

Credit: canva

आर्मी में हवलदार

इसके बाद वो Havildar पद पर पहुंचता है। जैसे पुलिस में हेड कांस्टेबल होता है वैसे ही आर्मी में Havildar होता है।

Credit: canva

आर्मी में सूबेदार रैंक

इसके बाद सूबेदार रैंक आती है, जिसमें Naib Subedar और Subedar शामिल है।

Credit: canva

पुलिस में इंस्पेक्टर की तरह होता है सूबेदार

Subedar ठीक वैसी ही रैंक होती है जैसे पुलिस में सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर होता है।

Credit: canva

आर्मी में ऑफिसर रैंक

इसके बाद ऑफिसर रैंक आती है, जिसमें पहला रैंक लेफ्टिनेंट होता है। इसके बाद कैप्टन, फिर मेजर फिर लेफ्टिनेंट कर्नल जैसी रैंक आती है।

Credit: canva

आर्मी के टॉप रैंक

इसके बाद कर्नल, ब्रिगेडियर और जनरल जैसे रैंक आते हैं। जनरल में मेजर जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल आता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग का दही करने वाले सवाल, दम है तो ट्राई करें

ऐसी और स्टोरीज देखें