Aug 29, 2023
इसे कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं, इसका कार्य भारत सरकार के मंत्रालयों/ विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में गैर तकनीकीय समूह 'ग' और 'ख' की भर्ती करना है।
Credit: canva
एसएससी राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराता है और सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान करता है।
Credit: canva
एसएससी परीक्षा के माध्यम से सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ) व एक्साइज इंस्पेक्टर की रैंक सबसे ऊंची पोस्ट है।
Credit: canva
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी या एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की सीजीएल परीक्षा पास करनी होती है।
Credit: canva
एएओ को एक्स सिटी में 65,318 रुपये, वाई सिटी में 59,434 रुपये और जेड सिटी में 55626 रुपये मिलते हैं।
Credit: canva
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर एक अराजपत्रित ग्रुप बी पद है, जिस पर शुरुआती वेतन 44,900 रुपये से हो सकती है।
Credit: canva
एएओ या सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर दोनों के लिए सबसे ज्यादा ग्रेड पे 4800 रुपये दिया जाता है, अन्य पदों के लिए ग्रेड पे इससे कम निर्धारित है।
Credit: canva
सभी पदों के लिए वेतन शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है, यहां तक की एचआरए और अन्य भत्ते भी शहर के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स