ट्रेन की टिकट पर लिखे NOSB का क्या मतलब होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Aditya Singh

Nov 12, 2024

देश की लाइफलाइन

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।

Credit: Istock

कितनी ट्रेन चलती हैं

भारत में रोजाना 22,593 ट्रेनें संचालित की जाती हैं। जिसमें से 13,452 यात्री ट्रेन चलती हैं। इसमें लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं।

Credit: Istock

बुक करना होता है टिकट

ट्रेन में यात्रा करने के लिए सबसे पहले आपको टिकट बुक करना होता है।

Credit: Istock

लिखे होते हैं कई तरह के कोड

ट्रेन के टिकट पर CNF, WL, CAN, TQWL जैसे कई कोड लिखे होते हैं।

Credit: Istock

टिकट पर लिखे NOSB का क्या मतलब होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के टिकट पर लिखे NOSB का क्या मतलब होता है।

Credit: Istock

नहीं जाना तो पछताएंगे

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि एनओएसबी का क्या मतलब होता है तो यहां जान लीजिए नहीं तो आपको पछताना पड़ेगा।

Credit: Istock

ये होता है मतलब

बता दें NOSB का मतलब नो सीट बर्थ (No Seat Birth) होता है।

Credit: Istock

इसलिए की जाती है आवंटित

यह सीट 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आवंटित की जाती है।

Credit: Istock

बिना सीट के यात्रा

जिसका अर्थ होता है कि बिना सीट के भी यात्रा की अनुमति है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AIIMS में कितनी हैं MBBS की सीटें, जानें कैसे मिलता है दाखिला

ऐसी और स्टोरीज देखें