Dec 15, 2024
देशभर में सड़कें विभिन्न राज्यों शहरों और गांव को जोड़ती हैं।
Credit: Istock
प्रतिदिन हम सड़क से होकर कहीं न कहीं जाते हैं।
Credit: Istock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सड़क पर बनी सफेद और पीली लाइन का क्या मतलब होता है।
Credit: Istock
अगर आप भी नहीं जानते हैं कि सड़क पर पीली और सफेद लाइन क्यों होती है तो यहां जान लीजिए।
Credit: Istock
बता दें सड़क पर बनी सीधी सफेद लाइन सड़क को दो हिस्से में बांटती है। इसका मतलब होता है कि आपको अपनी लेन में चलना है।
Credit: Istock
अगर आप सफेद पट्टी को पार करके दूसरी लेन में जाते हैं तो एक्सीडेंट की संभावना रहती है।
Credit: Istock
वहीं सीधी पीली लाइन का मतलब होता है कि आप उस लेन में गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन इस लाइन के उस पार नहीं जा सकते।
Credit: Istock
हालांकि अलग अलग राज्यों में इसका अलग अलग मतलब होता है।
Credit: Istock
वहीं सड़क पर दो पीली लाइन का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स