99 फीसदी नहीं जानते एअर इंडिया के नए लोगों का नाम और इसका मतलब

नीलाक्ष सिंह

Dec 8, 2023

​नए लुक में एअर इंडिया

​कुछ दिनों पहले आधिकारिक तौर पर Air India Logo को लांच किया गया। अब एअर इंडिया नए लुक में दिख रहा है।​​

Credit: air-india-twitter-handle

​15 माह से चल रही थी तैयारी

एक जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया अपने नए लोगो व सभी आयामों पर पिछले 15 महीनों से काम कर रहा था।

Credit: air-india-twitter-handle

एयर इंडिया का नया लोगो

एयर इंडिया का नया लोगो 'असीमित संभावनाओं के प्रतीक' के रूप में लॉन्च किया गया है।

Credit: air-india-twitter-handle

पुराने रंग से बना नया लोगो

​बता दें, एयर इंडिया के लोगों में जो सफेद, लाल और बैंगनी रंग थे, वे नए लोगो में भी है।​

Credit: air-india-twitter-handle

एयर इंडिया के नए लोगो का नाम

​एयर इंडिया के नए लोगो का नाम 'द विस्टा' है। यही नहीं एयर इंडिया ने टेल डिजाइन का पैटर्न भी बदला है।​​

Credit: air-india-twitter-handle

क्या है टेल डिजाइन

​टेल डिजाइन में टेल का मतलब होता है पूंछ यानी प्लेन का सबसे पिछला हिस्सा, जिसका पैटर्न बदल गया है।​

Credit: air-india-twitter-handle

नई बेवसाइट और नया मोबाइल ऐप

​लोगो की लॉन्चिंग के साथ एअर इंडिया की नई बेवसाइट और नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है।​​

Credit: air-india-twitter-handle

कस्टमर केयर का भी नया सेटअप​

इन सबके साथ एअर इंडिया कस्टमर केयर का भी नया सेटअप भी जल्द सामने आएगा।

Credit: air-india-twitter-handle

​एअर इंडिया के नए लोगो का मतलब

एअर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एक साहसिक और आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण का प्रतीक है।

Credit: air-india-twitter-handle

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट, जिन्होंने 23 की उम्र में दो बार क्रैक किया UPSC​

ऐसी और स्टोरीज देखें