Jan 21, 2025

पथरी से लेकर मिर्गी तक, जान लें बीमारियों के साइंटिफिक नाम, GK में आएंगे काम

Ravi Mallick

​बीमारियों के नाम​

कई तरह की बीमारियां पनपने लगी हैं। जिन बीमारियों का नाम हम आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं उनका साइंटिफिक नाम भी जान लेना जरूरी है।

Credit: Istock

​GK के सवाल​

कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में बायोलॉजी से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। बीमारियों के साइंटिफिक नाम आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं।

Credit: Istock

​पीलिया​

पीलिया का साइंटिफिक नाम हाइपरबिलिरुबिनेमिया (Hyperbilirubinemia) है। इसे जान्डीस Jaundice कहते हैं।

Credit: Istock

​सूखी खुजली​

त्वचा रोग में सूखी खुजली एक कॉमन रोग है। इसे साइंटिफिक या मेडिकल की भाषा में प्रूराईटिस Pruritis कहते हैं।

Credit: Istock

You may also like

​कितनी पढ़ी लिखी हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस...
ड्राइवर को चालक, तो कंडक्टर को हिंदी में...

​टीबी रोग​

टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो फेफड़ों को प्रभावित करती है। इसका मेडिकल या साइंटिफिक नाम ट्यूबरकुलोसिस Tuberculosis है।

Credit: Istock

​बवासीर​

बवासीर, गुदा और मलाशय का रोग है। इसे साधारण बोलचाल में पाइल्स भी कहते हैं। इसका साइटिफिक नाम होमोरोइड्स (Hemorrhoids) है।

Credit: Istock

​मुंह के छाले​

अक्सर पेट की गर्मी से मुंह के छाले हो जाते हैं। इसे साइंटिफिक भाषा में एफ़्थस अल्सर Canker sore कहते हैं।

Credit: Istock

​पथरी ​

पथरी आम तौर पर वयस्कों में होती हैं। इसका साइंटिफिक नाम रीनल कैलकुलस (Renal Calculus) है। इसे यूरोलिथियासिस (Urolithiasis) भी कहा जाता है।

Credit: Istock

​मिर्गी​

मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज को दौरे पड़ते हैं। मिर्गी का वैज्ञानिक नाम एपिलेप्सी (Epilepsy) है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितनी पढ़ी लिखी हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर​

ऐसी और स्टोरीज देखें