Jan 21, 2025
कई तरह की बीमारियां पनपने लगी हैं। जिन बीमारियों का नाम हम आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं उनका साइंटिफिक नाम भी जान लेना जरूरी है।
Credit: Istock
कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में बायोलॉजी से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। बीमारियों के साइंटिफिक नाम आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं।
पीलिया का साइंटिफिक नाम हाइपरबिलिरुबिनेमिया (Hyperbilirubinemia) है। इसे जान्डीस Jaundice कहते हैं।
त्वचा रोग में सूखी खुजली एक कॉमन रोग है। इसे साइंटिफिक या मेडिकल की भाषा में प्रूराईटिस Pruritis कहते हैं।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो फेफड़ों को प्रभावित करती है। इसका मेडिकल या साइंटिफिक नाम ट्यूबरकुलोसिस Tuberculosis है।
बवासीर, गुदा और मलाशय का रोग है। इसे साधारण बोलचाल में पाइल्स भी कहते हैं। इसका साइटिफिक नाम होमोरोइड्स (Hemorrhoids) है।
अक्सर पेट की गर्मी से मुंह के छाले हो जाते हैं। इसे साइंटिफिक भाषा में एफ़्थस अल्सर Canker sore कहते हैं।
पथरी आम तौर पर वयस्कों में होती हैं। इसका साइंटिफिक नाम रीनल कैलकुलस (Renal Calculus) है। इसे यूरोलिथियासिस (Urolithiasis) भी कहा जाता है।
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज को दौरे पड़ते हैं। मिर्गी का वैज्ञानिक नाम एपिलेप्सी (Epilepsy) है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स