Jan 6, 2025
लेकिन कभी सोचा है UFO का पूरा नाम क्या है और क्या होता है UFO, चलिए आज जान लीजिए।
Credit: Meta-AI-and-Canva
UFO का पूरा नाम Unidentified flying object है।
Credit: Meta-AI-and-Canva
आकाश में दिखाई देने वाली कोई ऐसी वस्तु या ऑब्जेक्ट , जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो।
Credit: Meta-AI-and-Canva
भारत व दुनियाभर में कई बार जगह जगह UFO देखे जाने का दावा किया गया है।
Credit: Meta-AI-and-Canva
माना जाता है UFO एलियन शिप होता है, यानी इसे कोई एलियन चला रहा होता है।
Credit: Meta-AI-and-Canva
कई बार ऐसी भी खबरें आई हैं, कि UFO का फाइटर प्लेन ने पीछा किया है, लेकिन कभी इस तरह का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया कि कोई UFO पकड़ा गया या नहीं।
Credit: Meta-AI-and-Canva
UFO को लेकर देश विदेश में तमाम तरह की फिल्मी बनाई गई हैं। लेकिन कहा नहीं जा सकता है कि ये काल्पनिक हैं या नहीं।
Credit: Meta-AI-and-Canva
इनके आकार को लेकर कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ज्यादातर ये डिस्क या तश्तरी की तरह देखें गए हैं।
Credit: Meta-AI-and-Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स