Nov 25, 2024
ट्रेन में रोजाना हजारों की लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं।
Credit: Istock
साथ ही बड़ी संख्या में माल को मालगाड़ी के जरिए एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जाता है।
वहीं ट्रेन को रफ्तार देने में इंजन की सबसे अहम भूमिका होती है।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के इंजन पर P5 और P7 क्यों लिखा होता है।
अपने आपको उस्ताद बताने वाले भी नहीं बता पाए हैं कि ट्रेन के इंजन पर लिखे इस शब्द का क्या मतलब होता है।
बता दें इस नंबर के जरिए ही पहचान होती है कि ट्रेन का इंजन किस श्रेणी का है और कितना शक्तिशाली है।
इंजन को उसकी श्रेणी के अनुसार ही ट्रेन में लगाया जाता है।
जिस इंजन पर डब्ल्यूएपी 5 (WAP 5) या डब्ल्यूएपी 7 (WAP 7) लिखा होता है, वो वाइड गेज हाई स्पीड लोकोमोटिव इंजन होते हैं।
यहां W का मतलब वाइड, A का अर्थ अल्टरनेटिंग करंट और P का मतलब पैसेंजर होता है। यह इंजन आमतौर पर सफेद रंग का होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स