Nov 25, 2024

ट्रेन के इंजन पर लिखे P5 और P7 का मतलब क्या होता है, नहीं जानते आप

Aditya Singh

ट्रेन में सफर

ट्रेन में रोजाना हजारों की लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं।

Credit: Istock

मालगाड़ी

साथ ही बड़ी संख्या में माल को मालगाड़ी के जरिए एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जाता है।

Credit: Istock

इंजन की अहम भूमिका

वहीं ट्रेन को रफ्तार देने में इंजन की सबसे अहम भूमिका होती है।

Credit: Istock

ट्रेन के इंजन पर लिखे P5 और P7 का क्या मतलब होता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के इंजन पर P5 और P7 क्यों लिखा होता है।

Credit: Istock

उस्ताद भी नहीं बता पाए

अपने आपको उस्ताद बताने वाले भी नहीं बता पाए हैं कि ट्रेन के इंजन पर लिखे इस शब्द का क्या मतलब होता है।

Credit: Istock

किस श्रेणी का है ट्रेन का इंजन

बता दें इस नंबर के जरिए ही पहचान होती है कि ट्रेन का इंजन किस श्रेणी का है और कितना शक्तिशाली है।

Credit: Istock

ट्रेन में लगाया जाता है

इंजन को उसकी श्रेणी के अनुसार ही ट्रेन में लगाया जाता है।

Credit: Istock

डब्ल्यूएपी 5 और डब्ल्यूएपी 7 का मतलब

जिस इंजन पर डब्ल्यूएपी 5 (WAP 5) या डब्ल्यूएपी 7 (WAP 7) लिखा होता है, वो वाइड गेज हाई स्पीड लोकोमोटिव इंजन होते हैं।

Credit: Istock

जान लीजिए मतलब

यहां W का मतलब वाइड, A का अर्थ अल्टरनेटिंग करंट और P का मतलब पैसेंजर होता है। यह इंजन आमतौर पर सफेद रंग का होता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​झारखंड CM हेमंत सोरेन से पढ़ाई में आगे हैं उनकी पत्नी, जानें कहां से ली डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें