विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों को बताया सफल बनने का रामबाण तरीका

Neelaksh Singh

Sep 25, 2024

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया

उन्होंने एक सभा में बताया कि विद्यार्थी कहां गलती करते हैं, जबकि मोटिवेशन पाने का एक आसान तरीका है, जो अचूक और रामबाण साबित हो सकता है।

Credit: TNN-and-Canva

मिलिए IAF नए चीफ से

डॉ विकास दिव्यकीर्ति

Vikas Divyakirti सर की बहुत बड़ी मात्र में फैन फॉलोइंग है, उनके टिप्स इतने पसंद किए जाते हैं कि बच्चों के साथ साथ माता पिता भी उन्हें सुनना पसंद करते हैं।

Credit: TNN-and-Canva

देश का गर्व मोहना सिंह

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने कहा

Educator and Author Vikas Divyakirti ने एक सभा में कहा कि मैं तीन टिप्स दे रहा हूं आप सब इसको फॉलो करें।

Credit: TNN-and-Canva

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के टिप्स

इन टिप्स को फॉलो करने से आपको डिमोटिवेशन नहीं होगा या कम से कम होगा, एकदम आराम से जिंदगी जीनी है, दुखी नहीं होना है।

Credit: TNN-and-Canva

पहला टिप्स

सबसे पहली बात अपने आप से इतनी अधिक उम्मीदें नहीं पाल लेनी हैं कि यदि वे पूरी नहीं हुईं तो आप निराशा से घिर जाएं।

Credit: TNN-and-Canva

दूसरा टिप्स

दूसरा - एक विद्यार्थी को हमेशा ऐसे लोगों के बीच रहना चाहिए, तो सकारात्मक हो, जैसे अगर आप कहें मैं सोच रहा हूं के आईएएस की तैयारी कर लूं, तो दोस्त ऐसा होना चाहिए जो कहे 'देख मैं तेरे साथ हूं।

Credit: TNN-and-Canva

दोस्त वो जो अच्छा बुरा बताए

लेकिन दोस्त को चुनौती के बारे में भी बताना चाहिए जैसे आईएएस बनना एक लंबा स्ट्रगल है, लेकिन इस स्ट्रगल में मैं तेरा साथ दूंगा। कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Credit: TNN-and-Canva

तीसरा टिप्स

तीसरा - छोटा टारगेट्स और छोटा कंपीटीशन जीवन में जरूर रखिए, क्योंकि एक लंबी यात्रा एक झटके में नहीं होती है, छोटे व निरंतर कदमों से ही पूरी हो सकती है।

Credit: TNN-and-Canva

सफलता का राज

छात्र ध्यान दें, सफलता का राज जैसा कुछ नहीं होता है, आपको डेडिकेशन से तैयारी करना है, ईमानदारी बरतनी हैं, निरंतर प्रयास करना है और अपनी कमियों को दूर करते चलना है।

Credit: TNN-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता पौधा जो मांस खाता है, जानकर भन्ना जाएगा माथा

ऐसी और स्टोरीज देखें