अवध ओझा सर: पड़े रहो घरे रहो, अब कभी नहीं सताएगा आलस

Neelaksh Singh

Oct 23, 2024

छात्रों की सबसे बड़ी समस्या

इस बार उन्होंने छात्रों की सबसे बड़ी समस्या में से एक का जिक्र किया है जो कि आलस आने को लेकर है।

Credit: tnn

कौन था तुर्रम खां

पढ़ाई के समय आलस

छात्रों को अक्सर आलस परेशान करता है, आपने भी ऐसा महसूस किया होगा कि आलस हावी हो रहा है।

Credit: tnn

SHIP वर्कर ने खोला राज

आलस दूर करने का टिप्स

हम यहां आपको आलस दूर भगाने का टिप्स नहीं बता रहे हैं।

Credit: tnn

सपने की कमी, इसलिए आता है आलस

बल्कि ये बताएंगे कि छात्र जीवन में ऐसी क्या कमी है, कि आलस उन पर हावी होता है।

Credit: tnn

आलस का कारण

Awadh Ojha Sir ने बताया कि आलस आने का सीधा कारण है कि आपके पास कोई बड़ा सपना नहीं है।

Credit: tnn

पड़े रहो, घरे रहो

बड़ा सपना न होने पर ऐसा महसूस होता है कि पड़े रहो, घरे रहो। क्या करना है जल्दी उठ कर। क्या करना है ज्यादा मेहनत करके।

Credit: tnn

सपने होना जरूरी

ओझा सर ने कहा 'जिनके पास सपने होते हैं, उन्हें पूरा करने की शिद्दत से इच्छा होती है, वे सो नहीं सकते हैं'

Credit: tnn

ये सवाल तक नहीं पूछना चाहिए

अगर कोई छात्र ये सवाल भी पूछता है कि आलस आता है, इसे कैसे दूर करें? तो ओझा सर कहते हैं, ये सवाल पूछने का मतलब है आपके पास दमदार सपना नहीं है।

Credit: tnn

ओझा सर की बातों का सार

ओझा सर की बातों का सार यही है कि जिसके पास लक्ष्य को पूरा करने का माद्दा है, वो उसे पाने की हर दिन जीतोड़ कोशिश करेगा, और इस दौरान आलस नहीं हावी हो सकता।

Credit: tnn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Cyclone कैसे बनते हैं, जानें कितने प्रकार के होते हैं चक्रवात

ऐसी और स्टोरीज देखें