नीट यूजी की तैयारी कब व किस क्लास से शुरू कर देनी चाहिए

Neelaksh Singh

Jun 24, 2024

नीट यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा

इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। यह भारतीय राष्ट्रव्यापी प्रवेश परीक्षा है, जिसे पहले अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) के नाम से जाना जाता था।

Credit: canva

अग्नीवीर रैली भर्ती 2024

मेडिकल में स्नातक के लिए नीट यूजी जरूरी

मेडिकल में स्नातक करना है तो साल में एक बार आयोजित होने वाली NEET (UG) परीक्षा पास करना अनिवार्य है, इससे पता चलता है कि यह परीक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।

Credit: canva

IBPS Recruitment: 10000 पदों पर नौकरी

किस क्लास से शुरू करें नीट यूजी की तैयारी

ऐसे में हमें पता होना चाहिए कि इस परीक्षा की तैयारी कब से या किस क्लास से करना शुरू कर देना चाहिए। ताकि हम पहली बार में परीक्षा निकाल सकें।

Credit: canva

नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कब शुरू करें?

यह सवाल बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स के लिए भी जरूरी होता है, क्योंकि उन्हें ईयर ड्रॉप की टेंशन सताने लगती है।

Credit: canva

उम्मीदवार के दिमाग पर टिका है सवाल का जवाब

लेकिन इस सवाल का जवाब उम्मीदवार के दिमाग पर टिका है, कई स्टूडेंट बिना ईयर ड्रॉप के पहली बार में नीट यूजी पास करते हैं जबकि कुछ 12वीं के बाद साल भर तैयारी करते हैं।

Credit: canva

नीट की तैयारी कब से शुरू कर देनी चाहिए?

कई पैरेंट्स बच्चों को 10वीं बोर्ड के बाद से यह समझा देते हैं कि उन्हें हर हाल में नीट यूजी पास करना है, ऐसे में न चाहकर भी बच्चों पर प्रेशर बन जाता है।

Credit: canva

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि कोई भी लक्ष्य हो, उसके स्कोप के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, इसके बाद यदि बच्चे में उस ओर रुझान है, इंट्रेस्ट है, संबंधित जानकारी पढ़ना पसंद है तो उसे जल्दी भी तैयारी कराई जा सकती है।

Credit: canva

इस बात का रखें ख्याल

लेकिन इस दौरान ध्यान देना चा​हिए कि भले पहले से आप नीट या दूसरी परीक्षा की तैयारी करवाने लग गए हों, लेकिन यह तैयारी फुलटाइम नहीं होनी चाहिए, इससे वर्तमान में चल रही कक्षा की पढ़ाई पर भी असर देखने को मिलेगा।

Credit: canva

कौन कर सकता है बिना कोचिंग के नीट क्लियर

दूसरी ओर अगर बच्चा शुरू से साइंस पसंद करता है, तो उसे बेसिक्स पढ़ने के लिए कहा जा सकता है। ऐसा करने से कई बच्चे बिना ट्यूशन, कोचिंग के भी नीट यूजी एंट्रेंस को क्लियर कर सकते हैं।

Credit: canva

बच्चों को बताएं करियर ऑप्शन के बारे में

सबसे अच्छा तरीका है कि माताा पिता 9वीं से करियर ऑप्शन के बारे में अपने बच्चों को बता दें, ताकि उनका लक्ष्य तय हो जाए, और उसी अनुसार, वे स्ट्रीम का चुनाव कर सकें।

Credit: canva

NCERT से शुरू कर दें नीट यूजी की तैयारी

अगर आपको नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जल्दी शुरू करनी हो, तो NCERT किताबों पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि इसमें पूछे जाने वाले सवाल NCERT आधारित भी होते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IGIMS पटना में कितनी है MBBS की सीटें, जानें कितने मार्क्स पर होगा एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें