Nov 2, 2024
डॉ विकास दिव्यकीर्ति हमेशा ऐसी प्रेरणादायक बाते करते हैं जो छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता को भी प्रेरित करती है।
Credit: canva
एक सभा में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बड़ा रोचक किस्सा सुनाया, जिसे हर उस माता पिता तक पहुंचना चाहिए, जिसका बच्चा अभी भी कोई न कोई परीक्षा दे रहा है।
Credit: canva
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि उन्हें एक पिता के बारे में पता चला, जिसका बच्चा 10वीं में पढ़ रहा था।
Credit: canva
ये कहानी मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले एक पिता की है, जो कि पेशे से एक कॉन्ट्रैक्टर है।
Credit: canva
डॉ विकास दिव्यकीर्ति बताते हैं कि उन्होंने 2018 में एक खबर पढ़ी, जिसे पढ़कर उनका सारा दिन बहुत अच्छा रहा।
Credit: canva
अब इस कॉन्ट्रैक्टर का बच्चा 10वीं में फेल हो गया, पिता थोड़े से चिंतामय हो गए कि लोग उसके बच्चे को क्या कहेंगे।
Credit: canva
या कोई बड़ा आदमी उससे उसका रिजल्ट पूछेगा तो क्या होगा। उस पिता ने उसी दिन बहुत बड़ी पार्टी रखी जिसमें बहुत लोगों को बुलाया, लेकिन कारण नहीं बताया।
Credit: canva
बीच पार्टी में उस पिता ने अपने बच्चे को बुलाया और सबको बताया कि मेरा बेटा 10वीं में फेल हो गया लेकिन ये पार्टी इसलिए है, क्योंकि उसने मेहनत की थी।
Credit: canva
मैं अपने बेटे के साथ हूं और यही बेटा अगली बार अच्छे नंबरों से पास होकर दिखाएगा।
Credit: canva
इसे प्रेरणादायक कहानी से पता चलता है कि हमें बस स्टूडेंट्स को इतना तैयार रखना है कि स्थिति कुछ भी हो उसे हिम्मत से स्वीकारें और दोबारा कोशिश करें।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More