Nov 2, 2024

बच्चे के फेल होने पर इस पिता ने किया कुछ ऐसा, हैरान हो गए सब

Neelaksh Singh

दिव्यकीर्ति सर की प्रेरणादायक बातें

डॉ विकास दिव्यकीर्ति हमेशा ऐसी प्रेरणादायक बाते करते हैं जो छात्रों के साथ साथ उनके ​माता पिता को भी प्रेरित करती है।

Credit: canva

सुनाया रोचक किस्सा

एक सभा में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बड़ा रोचक किस्सा सुनाया, जिसे हर उस माता पिता तक पहुंचना चाहिए, जिसका बच्चा अभी भी कोई न कोई परीक्षा दे रहा है।

Credit: canva

10वीं कक्षा के बच्चे की पिता की कहानी

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि उन्हें एक पिता के बारे में पता चला, जिसका बच्चा 10वीं में पढ़ रहा था।

Credit: canva

कॉन्ट्रैक्टर के बेटे की कहानी

ये कहानी मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले एक पिता की है, जो कि पेशे से एक कॉन्ट्रैक्टर है।

Credit: canva

2018 की सुनाई घटना

डॉ विकास दिव्यकीर्ति बताते हैं कि उन्होंने 2018 में एक खबर पढ़ी, जिसे पढ़कर उनका सारा दिन बहुत अच्छा रहा।

Credit: canva

जब 10वीं में फेल हुआ बच्चा

अब इस कॉन्ट्रैक्टर का बच्चा 10वीं में फेल हो गया, पिता थोड़े से चिंतामय हो गए कि लोग उसके बच्चे को क्या कहेंगे।

Credit: canva

फेल होने पर रखी पार्टी

या कोई बड़ा आदमी उससे उसका रिजल्ट पूछेगा तो क्या होगा। उस पिता ने उसी दिन बहुत बड़ी पार्टी रखी जिसमें बहुत लोगों को बुलाया, लेकिन कारण नहीं बताया।

Credit: canva

मेरा बेटा 10वीं में फेल हो गया

बीच पार्टी में उस पिता ने अपने बच्चे को बुलाया और सबको बताया कि मेरा बेटा 10वीं में फेल हो गया लेकिन ये पार्टी इसलिए है, क्योंकि उसने मेहनत की थी।

Credit: canva

अगली बार पास होकर दिखाएगा बेटा

मैं अपने बेटे के साथ हूं और यही बेटा अगली बार अच्छे नंबरों से पास होकर दिखाएगा।

Credit: canva

प्रेरणादायक कहानी

इसे प्रेरणादायक कहानी से पता चलता है कि हमें बस स्टूडेंट्स को इतना तैयार रखना है कि स्थिति कुछ भी हो उसे हिम्मत से स्वीकारें और दोबारा कोशिश करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: चीन की सेना में कैसे होती है भर्ती, जानें भारत से कितनी अलग है ट्रेनिंग