Jul 4, 2023
IAS व IPS जैसी पोस्टिंग के लिए UPSC हर साल सिविल सर्विसेज नाम की परीक्षा का आयोजन करती है।
Credit: istock
यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
Credit: istock
भारतीय प्रशासनिक सेवा को ही IAS व भारतीय पुलिस सेवा को IPS नाम से जाना जाता है।
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईएएस व आईपीएस को ट्रेनिंग कहां दी जाती है?
Credit: istock
दोनों का सेलेक्शन एक ही परीक्षा के माध्यम से होता है, लेकिन दोनों की ट्रेनिंग एक सी नहीं होती है।
Credit: istock
आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBNSAA) में की जाती है।
Credit: istock
जबकि आईपीएस को LBNSAA के बाद हैदराबाद तेलंगाना में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (LBNSAA) में ट्रेंड किया जाता है।
Credit: istock
सिविल सर्विसेज परीक्षा में Toppers को IAS बनने का ऑफर दिया जाता है जबकि अन्य Toppers को IPS के लिए पूछा जाता है।
Credit: istock
IAS प्रोबेशनर्स के लिए प्रशिक्षण अवधि दो साल है, जबकि IPS अधिकारियों के लिए ढाई साल होती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स