कहां है Blue Dragon River, दुनिया की अनोखी नदी

Neelaksh Singh

Oct 6, 2024

सबसे खूबसूरत नदी

वैसे तो धरती पर कई खूबसूरत नजारे हैं, लेकिन ब्लू ड्रैगन रिवर (Blue Dragon River) अपने आप में अनोखी है।

Credit: canva-and-meta-ai

कहां है राकेश शर्मा

ब्लू ड्रैगन रिवर कहां है

ब्लू ड्रैगन रिवर (Blue Dragon River) पुर्तगाल (Portugal) में है।

Credit: canva-and-meta-ai

पानीपत की तीसरी लड़ाई

इसे ब्लू ड्रैगन नदी क्यों कहा जाता है?

इसे ब्लू ड्रैगन रिवर (Blue Dragon River) नाम इसलिए दिया गया क्योंकि अंतरिक्ष से दिखने पर ये ब्लू ड्रैगन जैसी दिखती है।

Credit: canva-and-meta-ai

ब्लू ड्रैगन रिवर का असली नाम

Blue Dragon River का असली नाम ओडिलीट (Odeleite River) है।

Credit: canva-and-meta-ai

ब्लू ड्रैगन की नदी

हालांकि इसे "River of the Blue Dragon" भी कहा जाता है।

Credit: canva-and-meta-ai

पर्यटकों की पसंदीदा जगह

ये नदी पुर्तगाल के अलगार्वे (Algarve) प्रांत में है, खूबसूरत होने की वजह से लोग भारी संख्या में इसे देखने आते हैं।

Credit: canva-and-meta-ai

कैसे पता चला इसका लुक ड्रैगन है जैसा

इसे पहली बार फोटोग्राफर स्टीव रिचर्ड ने देखा था, प्लेन से कहीं जा रहे थे, जब उन्होंने ऊपर से इसकी फोटो ली तब लोगों की इसकी आकृति के बारे में पता चला।

Credit: canva-and-meta-ai

क्या इसका चीन से है संबंध

वैसे ब्लू ड्रैगन सुनते ही लगता होगा इसका चीन से कुछ संबंध है, लेकिन ऐसा नहीं है।

Credit: canva-and-meta-ai

चीन की संस्कृति में ड्रैगन का खास महत्व

हालांकि चीन की संस्कृति में ड्रैगन के निशान को शक्ति, ताकत और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

Credit: canva-and-meta-ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ाई में नहीं लगता है मन तो गांठ बांध लें फिजिक्स वाला की ये बात, बदल जाएगी जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें