बड़े भूकंप के बाद भी गिरती क्यों नहीं पीसा की झुकी मीनार

Neelaksh Singh

Sep 19, 2024

पीसा की झुकी मीनार कहां है?

पीसा की झुकी मीनार इटली में है। खतरनाक रूप से झुकी होने की वजह से यह दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

Credit: canva

होमगार्ड की सैलरी?

पीसा की झुकी मीनार अंग्रेजी में

भारत में इसे हम 'पीसा की झुकी मीनार' कहते हैं, जबकि दुनियाभर में इसे The Leaning Tower of Pisa और Torre Pendente di Pisa नाम से जाना जाता है।

Credit: canva

असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी

क्या है पीसा

इटली के एक शहर का नाम है पीसा

Credit: canva

भूकंप के बाद भी नहीं गिरी पीसा की झुकी मीनार

The Leaning Tower of Pisa ने साल 1280 के बाद कई शक्तिशाली भूकंप झेले हैं, लेकिन इसके बावजूद इसे खरोच तक नहीं आई।

Credit: canva

वैज्ञानिकों ने निकाला जवाब

वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब पता कर लिया है, दरअसल इसकी वजह मीनार की नींव में इस्तेमाल की गई नरम मिट्टी है।

Credit: canva

कितनी डिग्री झुकी है पीसा की झुकी मीनार

पीसा की झुकी मीनार लगभग 5 डिग्री के खतरनाक कोण तक झुकी हुई है। बावजूद इसके भूकंप भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

Credit: canva

कितने मंजिल की है पीसा की झुकी मीनार

पीसा की झुकी मीनार 8 मंजिल है। इसका निर्माण कार्य 1173 में शुरू हुआ और 200 वर्षों तक चला।

Credit: canva

पीसा की झुकी मीनार का निमार्ण कार्य

निमार्ण कार्य शुरू होने के 12 साल बाद ही पता चल गया कि मीनार टेढ़ी हो रही है। लेकिन तब तक 8 में से 3 मंजिल बन चुकी थी।

Credit: canva

पीसा की झुकी मीनार की नींव

पीसा की झुकी मीनार के नीचे जो मिट्टी है वो नरम है, लेकिन यहां महीन रेत और सीपियां भी हैं, जिससे टॉवर को मजबूती मिली है। 1399 में इस टावर का काम पूरा हुआ।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर बैठे फर्राटेदार इंग्लिश कैसे सीखें, ये Tricks आएंगी काम

ऐसी और स्टोरीज देखें