Jun 15, 2024
आप सोच रहे होंगे कोई जानवर खुद शिकार करके सांप खा ले तो इसमें क्या बड़ी बात है, लेकिन हम पूछ रहे हैं कि किस जानवर को जिंदा सांप खिलाया जाता है।
Credit: canva
जहरीला सांप खाने से तो मौत हो सकती है, लेकिन एक ऐसा भी जानवर है जिसके मुंह में जानबूझ कर जिंदा सांप डालकर पानी भर दिया जाता है ताकि वह पेट तक पहुंच पाए।
Credit: canva
इस सांप का नाम है किंग कोबरा, जो कि नागराज संसार का सबसे लम्बा विषधर सर्प है।
Credit: canva
नेशनल जिओग्राफिक डॉट कॉम के अनुसार, किंग कोबरा 20 साल तक जीवित रह सकता है।
Credit: canva
किंग कोबरा की लंबाई 13 फीट तक और वजन 20 पाउंड के आसपास तक हो सकता है। लेकिन ऐसा क्यों है कि किंग कोबरा को जिंदा दूसरे जानवर के मुंह में डाल दिया जाता है।
Credit: canva
ऊंट इकलौता जानवर होता है जिसे King Cobra खिलाया जाता है, अब आप सोचेंगे कि ऊंट को शाकाहारी जीव है जो कि घास फूंस पत्ती खाता है।
Credit: canva
लेकिन NBT के अनुसार, एक स्थिति में ऊंट को King Cobra खिलाना पड़ता है।
Credit: canva
दरअसल, ऊंट को हयाम नाम की एक अजीब बीमारी होती है, जिसमें शरीर अकड़ जाता है, वे खाना पीना छोड़ देते हैं। मान्यता है कि ऐसे में ऊंट के मुंह में जिंदा King Cobra खिलाने से वो ठीक हो जाता है।
Credit: canva
हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया या यूट्यूब पर ढेरो वीडियो पड़े हुए हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स