Oct 10, 2024

दुनिया का इकलौता जानवर जो कभी नहीं मरता, नहीं जानते होंगे नाम

Aditya Singh

तमाम तरह के जानवर

दुनियाभर में जानवरों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं।

Credit: Istock

कौन सा जानवर कभी नहीं मरता

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं मरता।

Credit: Istock

कहा जाता है अमर

बता दें इस जीव को अमर कहा जाता है। अब तक इसके मरने के प्रमाण नहीं मिले हैं।

Credit: Istock

आप भी नहीं जानते

अगर आप भी नहीं जानते हैं ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी नहीं मरता तो यहां जान लीजिए।

Credit: Istock

क्या है इस जानवर का नाम

बता दें इस जानवर का वैज्ञानिक नाम ट्यूरिटोप्सिस डोहरनी है, यह जेलीफिश की छोटी प्रजाति है।

Credit: Istock

हो जाती हैं जिंदा

बीबीसी अर्थ की एक रिपोर्ट की मानें तो तब ट्यूरिटोप्सिस के मरने के बाद इसकी कोशिकाएं फिर इकट्ठा होती हैं, यह पॉलिप बनाती हैं और इस पॉलिप से नई जेलीफिश निकलती है।

Credit: Istock

एज का नहीं कोई अनुमान

यही कारण है कि इसका उम्र का भी सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

Credit: Istock

ये है खासियत

इस जानवर की खासियत यह है कि एक मार मैच्योर होने के बाद यह दोबारा अपने पहले की अवस्था में आ जाती है।

Credit: Istock

चारों ओर श्लेष्मा झिल्ली

ट्यूरिटोप्सिस के चारों तरफ श्लेष्मा झिल्ली बन जाती है और पॉलीप्स के रूप में गुच्छे बन जाते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक मिनट में कितने किलोमीटर उड़ता है हवाई जहाज, जानकर हिल जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें