IT सेक्टर में कौन से हैं बेस्ट कोर्स, जहां लाखों की सैलरी के साथ करियर है सेट

Neelaksh Singh

Jun 10, 2024

आईटी की पढ़ाई

IT सिर्फ दुनिया ही नहीं बल्कि अब तो देश में अपनी धाक जमा चुका है, तभी तो ज्यादातर स्टूडेंट्स IT सेक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं, भले यह पढ़ाई या कोर्स महंगा क्यों न हो।

Credit: canva

JEE Advanced 2024 Topper Ved Lahoti

आईटी कंपनियों में जॉब ही जॉब

भारत में जो आईटी कंपनियां मौजूद हैं, उनमें लगभग 40 लाख लोग नौकरी कर रहे हैं, और आने वाले समय में लाखों नौकरियां और बनने की संभावना है।

Credit: canva

IBPS RRB 2024 Notification for 10000 Post

IT सेक्टर में कौन से हैं बेस्ट कोर्स

अगर आप विश्लेषण करें तो पाएंगे कि मार्केट में कई ऐसे आईटी कोर्स हैं, जिनकी मांग कुछ ज्यादा ही है, उनकी यहां सैलरी की शुरुआत भी लाखों के पैकेज से होती है।

Credit: canva

साइबर सिक्योरिटी

जिस तरह से फ्रॉड कॉल्स व आनलाइन फ्रॉड बढ़ रहा है उस तेजी से इस सेक्टर में भी जॉब की डिमांड बढ़ रही है। इसके अलावा आप डेटा साइंस, वेब डेवलपमेंट के बारे में भी सोच सकते हैं।

Credit: canva

मोबाइल एप डेवलपमेंट

आज इंटरनेट पर अनलिमिटेड ऐप हैं, जिनमें से बहुत से फ्री तो बहुत से खरीदे जाते हैं, अगर आप कोडिंग जानते हैं तो इस कोर्स में करियर बनाने की सोच सकते हैं। इसके अलावा आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी सोच सकते हैं।

Credit: canva

क्लाउड कंप्यूटिंग

इसके अलावा आप क्लाउड कंप्यूटिंग या मशीन लर्निंग की पढ़ाई के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें सैलरी व पोस्ट दोनों शानदार होती है।

Credit: canva

डेटा एनालिस्ट

आप चाहें तो DevOps या डेटा एनालिस्ट बनकर भी अपना करियर सवार सकते है। एक डेटा एनालिस्ट की शुरुआती सैलरी भी लाखों में हो सकती है।

Credit: canva

आईटी मैनेजर

यदि आपमें प्रबंधन के गुण मौजूद हैं, तो IT project managers का लक्ष्य बनाएं क्योंकि इस सेक्टर में मैनेजर लेवल पर माह की लाखों में सैलरी होती है।

Credit: canva

एआई

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हाल ही में इस सेक्टर में बूम देखने को मिली है, अगर आप मन लगागर कोर्स करते हैं तो यही देश व दुनिया का भविष्य बन सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के इकलौते PM जिनके भारतीय करेंसी पर मौजूद हैं हस्ताक्षर

ऐसी और स्टोरीज देखें