भारत का शाही शहर किसे कहते हैं, GK के विद्वान दें जवाब

Neelaksh Singh

Dec 4, 2024

भारत में कई तरह के हैं शहर

इन सभी शहरो व कस्बों को टियर 1 से टियर 4 के बीच बाटा गया है।

Credit: canva

IAS रैंक में कौन से पद हैं

शाही शहर

इन हजारों शहरों में से इकलौता ऐसा शहर है जिसे शाही शहर कहते हैं।

Credit: canva

जीके के धुरंधर दें जवाब

अगर आपका सामान्य ज्ञान तेज है तो आपको जवाब पता होगा, वरना यहां चेक करें।

Credit: canva

पटियाला

पटियाला को 'शाही शहर' नाम से जाना जाता है। इसका कारण है यहां का राजसी इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत।

Credit: canva

कहां है पटियाला

पटियाला पंजाब राज्य में आता है, यह राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर है।

Credit: canva

प्रशासनिक राजधानी

पटियाला जिले की प्रशासनिक राजधानी भी है।

Credit: canva

किसने रखी इस शहर की नींव

पटियाला का अस्तित्व अला सिंह की दूरदर्शिता के कारण है, जिन्होंने 1763 में इस शहर की नींव रखी थी।

Credit: canva

किला मुबारक

अला सिंह ने यहां शानदार 'किला मुबारक' बनवाया, एक ऐसा किला जो पटियाला के विकास और समृद्धि का केंद्र बन गया।

Credit: canva

पटियाला नाम का अर्थ

'पटियाला' में 'पति या पटि' का अर्थ है 'भूमि' या 'क्षेत्र', और 'अला', शहर के संस्थापक महाराजा अला सिंह से लिया गया है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस सब्जी के नाम में आता है ताला चाबी, दिमाग तेज है तो बताएं नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें