Jan 13, 2025
इजरायल का नाम अपनी सैन्य सुरक्षा को लेकर काफी मशहूर है। यहां आर्मी की ट्रेनिंग सभी को लेनी होती है।
Credit: Istock
इजरायल में मिलिट्री की ट्रेनिंग एजुकेशन सिस्टम का ही हिस्सा है, जो सभी के लिए कंपलसरी है।
इजरायल के अलावा कई अन्य बड़े देश ऐसे भी हैं जहां आर्मी की ट्रेनिंग को कंपलसरी किया गया है।
रूस में 18 साल से 27 साल तक के सभी युवाओं को सैन्य सेवा अनिवार्य है। हालांकि, इसमें डॉक्टर्स और टीचर्स के छूट दिया गया है।
उत्तर कोरिया में मिलिट्री सर्विस 17 से 19 साल की उम्र में शुरू होती है, जो 10 साल तक चलती है। इसकी शुरुआत कोरियन युद्ध के बाद हुई।
दक्षिण कोरिया में भी 18 से 28 साल के युवाओं को 2 साल तर सैन्य सेवा करनी होती है। हालांकि, ओलंपिक और एशियन गेम्स विनर्स को छूट दी गई है।
ब्राजील में पुरुषों को 12 महीने तक मिलिट्री सर्विस करनी होती है। यह नियम 18 साल के होते ही लागू हो जाती है।
ईरान में 18 साल की उम्र के बाद दो साल का सैन्य सेवा अनिवार्य है। इसमें सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार को छूट मिलती है।
इसके अलावा साइप्रस, ग्रीस, मेक्सिको, तुर्की और नॉर्वे जैसे देशों मे भी कुछ शर्तों के साथ आर्मी ट्रेनिंग कंपलसरी है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स