दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई Army, जानें कैसे होती है सुरक्षा

कुलदीप राघव

Sep 22, 2023

सुरक्षा के लिए आर्मी

हर देश के पास बाहरी सुरक्षा के लिए अपनी आर्मी होती है जो बॉर्डर पर तैनात रहती है।

Credit: Pixabay

Latest Govt. Jobs 2023

किन देशों के पास नहीं है आर्मी

लेकिन दुनिया में कुछ देश हैं जिनकी अपनी आर्मी नहीं है। यूपीएससी भी ये सवाल पूछ लेता है।

Credit: Pixabay

किस देश के पास नहीं है आर्मी

क्या आप सामान्य ज्ञान के इस सवाल का जवाब जानते हैं कि दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई Army?

Credit: Pixabay

टॉपर भी नहीं दे पाएंगे जवाब

तेज दिमाग वाले आईएएस, यूपीएससी टॉपर भर इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे।

Credit: Pixabay

आइसलैंड की नहीं है आर्मी

आपको बता दें कि आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है।

Credit: Pixabay

1869 से नहीं है आर्मी

आइसलैंड के पास 1869 से अपनी आर्मी नहीं है। हालांकि, यह NATO का सक्रिय सदस्य है।

Credit: Pixabay

कौन करता है आइसलैंड की सुरक्षा

इस देश ने अपनी सुरक्षा के लिए अमेरिका, नॉर्वे, डेनमार्क और अन्य नाटो सदस्यों के साथ समझौता किया हुआ है!

Credit: Pixabay

ये देश करते हैं सुरक्षा

आइसलैंड में अमेरिका, नॉर्वे, डेनमार्क और अन्य नाटो सदस्यों ने अपना बेस बनाया हुआ है।

Credit: Pixabay

इन देशों के पास भी नहीं है आर्मी

आइसलैंड के अलावा कोस्टा रिका, मॉरिशस, मोनाको, पनामा, वानूआतू देशों के पास भी आर्मी नहीं है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस ग्रह पर 8 महीने का होता है एक दिन, धरती की तुलना में घंटे जान आएंगे पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें