दुनिया की इकलौता जीव जो पैरों से लेता है स्वाद, क्या आप जानते हैं नाम

Kuldeep Raghav

Oct 23, 2024

जीभ से लेते हैं स्वाद

हम लोग किसी भी चीज का स्वाद अपनी जीभ से लेते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

विविधताओं से भरी दुनिया

ये दुनिया जैव विविधताओं से भरी है इसलिए यहां अजब गजब किस्म के जीव पाए जाते हैं ।

Credit: Pixabay/Instagram

अनोखा जीव

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जीव ऐसा भी है जो जीभ की बजाय पैरों से स्वाद लेता है।

Credit: Pixabay/Instagram

प्रतियोगी परीक्षा का सवाल

यह सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अक्सर पूछ लिया जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

आसान है जवाब

इस सवाल का जवाब तो आसान है लेकिन जिसे नहीं पता है उसके पसीने छूट जाते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

ये रहा जवाब

बता दें कि ये अनोखा कारनामा करने वाले जीव का नाम है तितली।

Credit: Pixabay/Instagram

पैरों से स्वाद

तितली खाने का स्वाद अपने पैरों से लेती है।

Credit: Pixabay/Instagram

क्यों है खास

तितली की स्वाद ज्ञानेंद्री उसके पैरों में होती है। अब तक संभवत: तितली ही दुनिया की ऐसी प्रजाति पहचानी गई है।

Credit: Pixabay/Instagram

दिमाग में बिठा लें जवाब

अगर आप भी नौकरी की तैयारी में लगे हैं तो इस सवाल का जवाब अपने दिमाग में बिठा लें ।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एयर होस्टेस जहां खड़ी होती हैं वहां क्यों रहता है पर्दा, जानें क्या होता है पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें