Jan 22, 2025

​IAS अधिकारियों को LBSNAA में ट्रेनिंग के बाद कौन सी डिग्री मिलती है?​

Ankita Pandey

​​​लाखों युवाओं का सपना​​



​देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।


Credit: Instagram

​​​​सबसे कठिन परीक्षा​​



​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।


Credit: Instagram

​​​​तीन चरणों की परीक्षा​​



​यूपीएससी के तहत सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेन्स परीक्षा और इसके बाद इंटरव्यू राउंड होता है।


Credit: Instagram

​​​LBSNAA​​



​फिर यूपीएससी क्रैक करने वाले IAS कैडर के सिविल सर्वेंट्स की ट्रेनिंग मसूरी स्थित LBSNAA में होती है।


Credit: Instagram

You may also like

​पराक्रम दिवस पर पढ़ें नेताजी सुभाष चंद्...
​कितने पढ़े लिखे थे नेताजी सुभाष चंद्र ब...

​​​​कब हुई स्थापना​​



​बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) की स्थापना 1959 में हुई थी।



Credit: Instagram

​​​​फिजिकल और मेंटल हेल्थ​​



​LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए आने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस से लेकर मेंटल हेल्थ मजबूत कराया जाता है।


Credit: Instagram

​​​​कौन सी डिग्री​​



​लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि LBSNAA से ट्रेनिंग के बाद IAS अधिकारियों को कौन सी डिग्री मिलती है?



Credit: Instagram

​​​JNU से डिग्री​​



​LBSNAA से ट्रेनिंग के बाद IAS अधिकारियों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एमए (लोक प्रशासन) की डिग्री मिलती है।


Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पराक्रम दिवस पर पढ़ें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ये कोट्स, छात्रों के जीवन में भर उठेगा जोश​

ऐसी और स्टोरीज देखें