Nov 15, 2024
भारत के 28 राज्यों में कुल 752 जिले व केंद्र शासित प्रदेशों में 45 जिले हैं।
Credit: Istock
प्रत्येक जिले अपनी विविधता, सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है।
Credit: Istock
वहीं भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य का कच्छ जिला है। यह जिला 45,674 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां 10 तालुका, 939 गांव और 6 नगर हैं।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं लगती है।
Credit: Istock
अपने आपको जनरल नॉलेज का तीस मारखां कहने वाले भी इस जिले का नाम नहीं बता पाए हैं।
Credit: Istock
बता दें यहां हम राजस्थान के अलवर जिले की बात कर रहे हैं। चार अक्षर के इस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं लगती है।
Credit: Istock
राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 170 किमी की दूरी पर स्थित अलवर अरावली पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है।
Credit: Istock
इस जिले में कुल 9 उपखंड और 12 तहसील मौजूद हैं। अलवर को अपने यहां के ऐतिहासिक किले के लिए भी जाना जाता है।
Credit: Istock
अलवर के प्राचीन नाम की बात करें तो इसे मत्यस्यनगर, अरवलपुर, अल्वर, शालवापुर, सलवार और हलवार के नाम से जाना जाता रहा है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स