भारत का कौन सा जिला है जिसके नाम में कोई मात्रा नहीं लगती, नहीं जानते होंगे आप

Aditya Singh

Nov 15, 2024

कुल कितने जिले

भारत के 28 राज्यों में कुल 752 जिले व केंद्र शासित प्रदेशों में 45 जिले हैं।

Credit: Istock

सांस्कृतिक विरासत

प्रत्येक जिले अपनी विविधता, सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है।

Credit: Istock

भारत का सबसे बड़ा जिला

वहीं भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य का कच्छ जिला है। यह जिला 45,674 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां 10 तालुका, 939 गांव और 6 नगर हैं।

Credit: Istock

भारत के किस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं लगती

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं लगती है।

Credit: Istock

जीके के धुरंधर भी नहीं जानते

अपने आपको जनरल नॉलेज का तीस मारखां कहने वाले भी इस जिले का नाम नहीं बता पाए हैं।

Credit: Istock

राजस्थान का यह जिला

बता दें यहां हम राजस्थान के अलवर जिले की बात कर रहे हैं। चार अक्षर के इस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं लगती है।

Credit: Istock

अरावली पहाड़ी पर स्थित

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 170 किमी की दूरी पर स्थित अलवर अरावली पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है।

Credit: Istock

ऐतिहासिक किले के लिए प्रसिद्ध

इस जिले में कुल 9 उपखंड और 12 तहसील मौजूद हैं। अलवर को अपने यहां के ऐतिहासिक किले के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Istock

इस जिले का प्राचीन नाम

अलवर के प्राचीन नाम की बात करें तो इसे मत्यस्यनगर, अरवलपुर, अल्वर, शालवापुर, सलवार और हलवार के नाम से जाना जाता रहा है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गांठ बांध लें रतन टाटा की ये बातें, छात्रों के जीवन में खुद चलकर आएगी सफलता​

ऐसी और स्टोरीज देखें