UP के किस जिले में हैं सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी महिलाएं, जवाब सोच नहीं पाएंगे आप

Kuldeep Raghav

Jan 24, 2025

​राष्ट्रीय बालिका दिवस​

हर साल 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

​क्यों खास है ये दिन ​

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

Credit: Pixabay/Instagram

​इसलिए मनाया गया ​

एक बेटी के देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के अवसर पर इस दिन को मनाया जाने लगा।

Credit: Pixabay/Instagram

​जानें ये खास बात​

आइये इस अवसर पर जानेंगे कि UP के किस जिले में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी महिलाएं रहती हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

You may also like

भारत का इकलौता राज्य जिसकी राजभाषा नेपाल...
HDFC में कैसे मिलती है नौकरी, जानें फ्रे...

​साल 2011 की जनगणना​

वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आधार पर हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

Credit: Pixabay/Instagram

​कानपुर टॉप पर ​

यूपी में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी महिलाएं कानपुर शहर में रहती हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

​कितनी है साक्षरता दर ​

कानपुर की महिला साक्षरता दर 75.05 फीसदी है।

Credit: Pixabay/Instagram

​दूसरे नंबर पर लखनऊ​

इस सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ है जहां की महिला साक्षरता दर 71.54 फीसदी है।

Credit: Pixabay/Instagram

​तीसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर​​

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर है जहां की महिला साक्षरता दर 70.82 फीसदी है ।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता राज्य जिसकी राजभाषा नेपाली है, नहीं पता होगा

ऐसी और स्टोरीज देखें