CS के बाद किस इंजीनियरिंग ब्रांच की है सबसे ज्यादा डिमांड

Neelaksh Singh

Nov 4, 2024

कंप्यूटर साइंस में आसानी से नहीं मिलती सीट

लेकिन कंप्यूटर साइंस (CS) की ज्यादा डिमांड की वज​ह से इसका चुनाव करने में मुश्किल भी आती है, जैसे ज्यादा भीड़ की वजह​ से सीट नहीं मिल पाना।

Credit: canva-and-meta-AI

अकलमंदों के लिए सवाल

CS के बाद किसकी है ज्यादा डिमांड

रही बात कंप्यूटर साइंस (CS) के बाद किस ब्रांच का चुनाव करें, जिसमें करियर सेफ रहे और पैसा भी पर्याप्त हो?

Credit: canva-and-meta-AI

कौन था तुर्रम खां

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ओर रुख करें, क्योंकि अगर ये ब्रांच न होती कुछ टेक्नोलॉजी एडवांस नहीं होती और न मशीनरी बना पाते।

Credit: canva-and-meta-AI

जॉब रोल

Sensors, Turbines, Robots, Computer Aided Design और ऐसे सभी डिवाइसेज जहां मैकेनिकल सिस्टम की जरूरत होती है, इनकी डिजाइनिंग से लेकर डेवलपिंग तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आता है।

Credit: canva-and-meta-AI

स्कोप

Toys से लेकर Transport सेक्टर तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल होता है।

Credit: canva-and-meta-AI

कहां है मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिमांड

Automotive Industry, Aerospace Industry, Energy industry, Manufacturing Industry और Consumer Good Industry

Credit: canva-and-meta-AI

Top Hiring Company

एक मैकिनिकल इंजीनियर को जॉब देने के लिए बहुत सी कंपनी लाइन में लगी है क्योंकि हर कंपनी अपने आप को बढ़ा रही है ऐसे में मैनपावर भी बढ़ाया जा रहा है।

Credit: canva-and-meta-AI

इन कंपनियों में पा सकते हैं नौकरी

अगर बहुत चर्चित कंपनी की बात करें, तो L & T, BHEL, Mahindra, TATA, Ashok LeyLand जैसी कंपनी में मैकिनिकल इंजीनियर को जॉब मिल जाती है।

Credit: canva-and-meta-AI

कितनी हो सकती है सैलरी

मैकिनिकल इंजीनियर को एंट्री लेवल पर 4-6 लाख रुपये सलाना, मिड लेवल पर 6-12 लाख रुपये सलाना और सीनियर लेवल पर 15-25 लाख रुपयेय ​मिल सकते हैं।

Credit: canva-and-meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता जीव जिसे मरने से पहले पता चल जाता है, जानकर हिल जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें