Nov 4, 2024
लेकिन कंप्यूटर साइंस (CS) की ज्यादा डिमांड की वजह से इसका चुनाव करने में मुश्किल भी आती है, जैसे ज्यादा भीड़ की वजह से सीट नहीं मिल पाना।
Credit: canva-and-meta-AI
रही बात कंप्यूटर साइंस (CS) के बाद किस ब्रांच का चुनाव करें, जिसमें करियर सेफ रहे और पैसा भी पर्याप्त हो?
Credit: canva-and-meta-AI
आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ओर रुख करें, क्योंकि अगर ये ब्रांच न होती कुछ टेक्नोलॉजी एडवांस नहीं होती और न मशीनरी बना पाते।
Credit: canva-and-meta-AI
Sensors, Turbines, Robots, Computer Aided Design और ऐसे सभी डिवाइसेज जहां मैकेनिकल सिस्टम की जरूरत होती है, इनकी डिजाइनिंग से लेकर डेवलपिंग तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आता है।
Credit: canva-and-meta-AI
Toys से लेकर Transport सेक्टर तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल होता है।
Credit: canva-and-meta-AI
Automotive Industry, Aerospace Industry, Energy industry, Manufacturing Industry और Consumer Good Industry
Credit: canva-and-meta-AI
एक मैकिनिकल इंजीनियर को जॉब देने के लिए बहुत सी कंपनी लाइन में लगी है क्योंकि हर कंपनी अपने आप को बढ़ा रही है ऐसे में मैनपावर भी बढ़ाया जा रहा है।
Credit: canva-and-meta-AI
अगर बहुत चर्चित कंपनी की बात करें, तो L & T, BHEL, Mahindra, TATA, Ashok LeyLand जैसी कंपनी में मैकिनिकल इंजीनियर को जॉब मिल जाती है।
Credit: canva-and-meta-AI
मैकिनिकल इंजीनियर को एंट्री लेवल पर 4-6 लाख रुपये सलाना, मिड लेवल पर 6-12 लाख रुपये सलाना और सीनियर लेवल पर 15-25 लाख रुपयेय मिल सकते हैं।
Credit: canva-and-meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स