भारत के किस किले को कुंवारा किला कहा जाता है, नहीं जानते होंगे आप

भारत के किस किले को कुंवारा किला कहा जाता है, नहीं जानते होंगे आप

Aditya Singh

Apr 05, 2025

किले का गढ़

​किले का गढ़​

भारत में यदि किले की बात होती है सबसे पहले राजस्थान का नाम आता है। इसे किलों का गढ़ कहा जाता है।

Credit: Istock

कुछ प्रसिद्ध किले

​कुछ प्रसिद्ध किले​

यहां मेहरानगढ़ का किला, ग्वालियर का किला, चित्तौड़गढ़ का किला, सोनार का किला, तमाम प्रसिद्ध किले हैं।

Credit: Istock

भारत में किस किले को कुंवारा किला कहा जाता है

​भारत में किस किले को कुंवारा किला कहा जाता है​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस किले को कुंवारा किला कहा जाता है।

Credit: Istock

​नहीं जानते आप​

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस किले को कुंवारा किला कहा जाता है तो यहां जान लीजिए।

Credit: Istock

You may also like

हवन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं, बताने...
स्वर्ग का पेड़ किसे कहते हैं, नाम सुनकर ...

​कौन सा किला​

बता दें यहां हम राजस्थान के अलवर फोर्ट की बात कर रहे हैं।

Credit: Istock

​यह भी कहा जाता है​

इसे बाला किला या कुंवारा किला भी कहा जाता है। इस किले का निर्माण 1492 ई में हसन खान मेवाती ने करवाया था।

Credit: Istock

​तमाम महल और पैलेस​

इस किले में सूरज कुंड, सलीम सागर, जल महल, निकुंभ महल और तमाम पैलेस हैं।

Credit: Istock

​इसलिए कहते हैं कुंवारा किला​

अरावली की वादियों से घिरे इस किले में कोई युद्ध नहीं लड़ा गया। इसलिए इसे कुंवारा किला कहा जाता है।

Credit: Istock

​इतना पुराना है इतिहास​

कहा जाता है कि इस किले का इतिहास करीब 700 वर्षों पुराना है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं, बताने वाला कहलाएगा इंग्लिश में तेज

ऐसी और स्टोरीज देखें