Aug 10, 2023
हवाई यात्रा के दौरान कुछ सामानों को साथ ले जाना प्रतिबंधित है।
Credit: Instagram/BCCL
हवाई जहाज में यात्रा के दौरान निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल किसी भी चीज को ले जाना दंडनीय अपराध है।
Credit: Instagram/BCCL
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बाकायदा सूची जारी कर निषिद्ध वस्तुओं की जानकारी दी है।
Credit: Instagram/BCCL
क्या आप जानते हैं किदुनिया का ऐसा कौन सा फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं? इस सवाल का जवाब आईएएस भी नहीं दे पाएंगे।
Credit: Instagram/BCCL
आपको बता दें कि नारियल एक ऐसा फल है जिसे हवाई यात्रा के दौरान ले जाना प्रतिबंंधित है।
Credit: Instagram/BCCL
सूखा नारियल अत्यधिक ज्वलनशील वस्तु है, इसलिए इसे चेक-इन सामान में ले जाने की अनुमति नहीं है
Credit: Instagram/BCCL
आप हवाई जहाज में साबुत नारियल नहीं ला सकते क्योंकि उड़ान के दौरान इसके सड़ने या फफूंदी लगने की संभावना होती है।
Credit: Instagram/BCCL
फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन को ले जाना वर्जित है।
Credit: Instagram/BCCL
हथियार जैसे बन्दूक, लाइटर, पेलेट गन, पिस्तौल आदि ले जाना भी वर्जित है।
Credit: Instagram/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स