दुनिया का इकलौता फल जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते, IAS से पूछा गया सवाल

कुलदीप राघव

Aug 10, 2023

हवाई जहाज में बैन हैं कुछ सामान

हवाई यात्रा के दौरान कुछ सामानों को साथ ले जाना प्रतिबंधित है।

Credit: Instagram/BCCL

पाकिस्तान का राष्ट्रगान

दंडनीय अपराध

हवाई जहाज में यात्रा के दौरान निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल किसी भी चीज को ले जाना दंडनीय अपराध है।

Credit: Instagram/BCCL

Independence Day Speech

उड्डयन महानिदेशालय की गाइडलाइन

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बाकायदा सूची जारी कर निषिद्ध वस्तुओं की जानकारी दी है।

Credit: Instagram/BCCL

Independence Day Speech

हवाई जहाज में वर्जित फल

क्या आप जानते हैं किदुनिया का ऐसा कौन सा फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं? इस सवाल का जवाब आईएएस भी नहीं दे पाएंगे।

Credit: Instagram/BCCL

नारियल

आपको बता दें कि नारियल एक ऐसा फल है जिसे हवाई यात्रा के दौरान ले जाना प्रतिबंंधित है।

Credit: Instagram/BCCL

ये है बैन की वजह

सूखा नारियल अत्यधिक ज्वलनशील वस्तु है, इसलिए इसे चेक-इन सामान में ले जाने की अनुमति नहीं है

Credit: Instagram/BCCL

साबुत नारियल पर रोक

आप हवाई जहाज में साबुत नारियल नहीं ला सकते क्योंकि उड़ान के दौरान इसके सड़ने या फफूंदी लगने की संभावना होती है।

Credit: Instagram/BCCL

नशीले पदार्थ वर्जित

फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन को ले जाना वर्जित है।

Credit: Instagram/BCCL

ये चीजें भी वर्जित

हथियार जैसे बन्दूक, लाइटर, पेलेट गन, पिस्तौल आदि ले जाना भी वर्जित है।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस जीव का दिल कार के आकार का होता है?IAS से पूछा गया सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें