दिवाली के पटाखों में कौन सा बारूद भरा होता है, जानें कैसे निकलती है धड़ाम की आवाज

Aditya Singh

Oct 24, 2024

दिवाली

दिवाली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है।

Credit: Istock

बिना पटाखों के अधूरा

यह पर्व बिना पटाखे, फुलजरी और अनार के अधूरा माना जाता है। हालांकि प्रदूषण को देखते हुए लोगों को इससे बचना चाहिए।

Credit: Istock

दिवाली के पटाखों में कौन सा बारूद भरा जाता है

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि दिवाली के पटाखों में कौन सा बारूद भरा होता है। इसमें से कैसे धड़ाम की आवाज निकलती है।

Credit: Istock

आप भी नहीं जानते

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि पटाखों में कौन सा बारूद भरा होता है तो यहां जान लीजिए।

Credit: Istock

कहां हुआ अविष्कार

कहा जाता है कि बारूद का अविष्कार सबसे पहले चीन में हुआ था। यहां बुरी शक्तियों को भगाने के लिए नये साल पर पटाखे फोड़े जाते थे।

Credit: Istock

ये केमिकल पाउडर

बता दें इसमें पोटेशियम परक्लोरेट, बेरियम नाइट्रेट, पर्लाइट पाउडर, मैग्नीशियम मिक्सचर, एलुमिनियम पाउडर, टाइटेनियम पाउडर, सोडियम नाइट्रेट, बेरियम क्लोराइट आदि केमिकल पाउडर का इस्तेमाल होता है।

Credit: Istock

खतरनाक गैस

पटाखे जलाने पर इसमें से कई तरह की खतरनाक गैस निकलती है।

Credit: Istock

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

यह गैस स्वास्थ्य के लिए किसी जहर से कम नहीं होती है।

Credit: Istock

पटाखे बैन

यही कारण है कि पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना AC 50°C में ठंडा रहता है भारत का ये स्कूल, साइंस चौका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें