Dec 16, 2024

टॉपर्स में होती हैं ये 7 आदतें, आप में कितनी है?

Ravi Mallick

टॉपर्स स्टैटजी

किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किस स्टैटजी से पढ़ाई कर रहे हैं।

Credit: IStock

टॉपर्स की आदतें

एग्जाम टॉपर्स के अंदर कई तरह की आदतें होती हैं। आईए इन आदतों के बारे में जानते हैं।

Credit: IStock

टारगेट सेट करना

टॉपर्स स्टूडेंट पढ़ाई शुरू करने से पहले अपना टारगेट सेट करते हैं। इससे उन्हें कब क्या करना है ये पहले से तय करना होता है।

Credit: IStock

एक चीज पर फोकस

पढ़ाई शुरू करने के साथ वो एक ही चीज पर फोकस करते हैं। बहुत सी चीजों को एक साथ करना नुकसान देता है।

Credit: IStock

मुश्किल का सामना

बेहतर तरीके से तैयारी करने का सबसे सही तरीका है कि आप मुश्किलों का सामना करें।

Credit: IStock

रूटीन फॉलो करना

टॉपर छात्र अपनी तैयारी सही करने के लिए रूटीन को जरूर फॉलो करते हैं। वो एक नियम से पढ़ाई करते हैं।

Credit: IStock

सवाल पूछने की आदत

क्लास में या टीचर्स से सवाल पूछने की आदत आपको बेहतर तैयारी करने में मदद करती है।

Credit: IStock

नींद पूरी लेना

सभी से बेहतर नंबर लाने के लिए आपको सबसे ज्यादा जरूरी है की नींद पूरी करें ताकि शांत दिमाग से पढ़ाई कर सकें।

Credit: IStock

प्रैक्टिस करना

टॉपर स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पर फोकस होने के साथ-साथ रोजाना प्रैक्टिस जरूर करते हैं।

Credit: IStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इसरो के वैज्ञानिकों को कितनी मिलती है सैलरी, जानें फ्रेशर का वेतन कितना

ऐसी और स्टोरीज देखें