एक किलो रूई और लोहे में क्या भारी होगा, धुरंधर भी हुए फेल

Aditya Singh

Jan 9, 2025

रूई का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में आप सभी के घर में इस्तेमाल होता होगा।

Credit: Istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक किलो रूई और एक किलो लोहे में क्या भारी होगा।

Credit: Istock

अपने आपको धुरंधर बताने वाले भी फेल हो चुके हैं।

Credit: Istock

बता दें यहां रूई और लोहे दोनों का वजन समान होगा।

Credit: Istock

हालांकि लोहे का घनत्व और आकार के कारण उसका वजन अधिक ठोस महसूस होगा।

Credit: Istock

जबकि रूई का घनत्व कम होने के कारण यह काफी ज्यादा फैली हुई और ज्यादा दिखाई देगी।

Credit: Istock

वहीं लोहे की तुलना में आपको रूई हल्की महसूस हो सकता है।

Credit: Istock

क्योंकि लोहे की संरचना सघन होती है, जिससे भारी प्रतीत होता है।

Credit: Istock

यही कारण है कि जब आप रूई को हाथ में लेते हैं तो हल्की महसूस होती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गुजरात में मिला अब तक के सबसे बड़े नाग का जीवाश्म, एनाकोंडा भी लगेगा बच्चा

ऐसी और स्टोरीज देखें