​भारत की सबसे सरल परीक्षा कौन सी है?​

नीलाक्ष सिंह

Aug 21, 2023

​भारत की सबसे सरल नौकरी​

बहुत से युवा ऐसे भी हैं, जो सरकारी नौकरी तो पाना चाहते हैं, लेकिन आसान प्रतियोगी परीक्षा का पता लगाना चाहते हैं, ताकि छोटे पद पर सी लेकिन सरकारी नौकरी मिल जाए।

Credit: canva

​भारत में सबसे आसान प्रतियोगी परीक्षा​

बहुत से युवा इंटरनेट पर भारत की सबसे सरल या आसान प्रतियोगी परीक्षा के बारे में सर्च कर रहे हैं, ऐसे में हम यहां ऐसी परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें क्रैक करना आसान है।

Credit: canva

​आरआरबी ग्रुप डी​

भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की निकलने वाली नौकरी के लिए बेहद आसान (10वीं) परीक्षा होती है, और इसके लिए बड़ी संख्या में नौकरी निकाली जाती है।

Credit: canva

​कांस्टेबल​

पुलिस में सरकारी नौकरी करना ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद हैं, इस विभाग में सबसे आसान (10वीं) परीक्षा कांस्टेबल की भर्ती के लिए होती है।

Credit: canva

​सेना में​

काम के साथ देश सेवा भी चाहते हैं, तो सेना की रैली आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर नजर रखें। सेना समय समय पर भर्ती रैली आयोजित करती है, जिसमें फिजिकल फिट उम्मीदवारों को हायर कर लिया जाता है।

Credit: canva

​एसएससी जीडी​

भारत के सबसे सरल गवर्नमेंट एग्जाम में से एक SSC की जीडी परीक्षा है, जिसके लिए 10वीं पास योग्यता है। इस परीक्षा में हाईस्कूल का सिलेबस पूछा जाता है।

Credit: canva

​डीईओ​

भारत की सबसे सिंपल नौकरी में DEO भी शामिल है, इस पद के लिए 10वीं मांगते हैं, और परीक्षा का स्तर आसान होता है।

Credit: canva

​बैंक सखी​

कम लोग ही जानते हैं लेकिन बैंक सखी बेहन आसान सी सरकारी जॉब है, जिसके लिए 10वीं पास होना चाहिए, हालांकि यह फील्ड वर्क जॉब है।

Credit: canva

​ग्रामीण डाक सेवक​

ग्रामीण डाक सेवक भारत की सबसे सरल परीक्षा में से एक है। इसमें 10वीं पास मांगते हैं, और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल आसान होते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन सा फल है जिसे खाया नहीं जा सकता, बता दिया तो मान जाएंगे टॉपर

ऐसी और स्टोरीज देखें