वायु सेना में सबसे बड़ा पद कौन सा है, ऊपर से नीचे तक ऐसी होती है रैंक

Kuldeep Raghav

Aug 27, 2024

मार्शल ऑफ द एयरफोर्स

मार्शल ऑफ द एयरफोर्स इंडियन एयरफोर्स की हाइएस्ट रैंक है। अभी तक केवल अर्जन सिंह एकमात्र मार्शल ऑफ द एयरफोर्स रहे हैं।

Credit: Instagram

एयर चीफ मार्शल

यह इंडियन एयरफोर्स की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है। यह फोर स्टार रैंक होती है।

Credit: Instagram

एयर मार्शल

यह वायुसेना में तीसरी रैंक होती है। इस पर काफी सीनियर अधिकारी काबिज होते हैं।

Credit: Instagram

एयर वाइस मार्शल

एयर मार्शल के बाद जो पद आता है, वो है एयर वाइस मार्शल। यह टू स्टार रैंक होती है।

Credit: Instagram

एयर कॉमडोर

यह स्टार कैटेगरी की सबसे जूनियर रैंक है। यह एक सिंगल स्टार रैंक होती है।

Credit: Instagram

ग्रुप कैप्टन

ग्रुप कैप्टन सीनियर कमीशन्ड रैंक होती है। यह पद आर्मी के कर्नल के बराबर होता है।

Credit: Instagram

विंग कमांडर

ग्रुप कैप्टन के बाद दूसरे नंबर की रैंक विंग कमांडर की होती है। यह भी कमीशन्ड पद है।

Credit: Instagram

स्क्वॉड्रन लीडर

विंग कमांडर के बाद भारतीय वायुसेना में आते हैं स्क्वॉड्रन लीडर।

Credit: Instagram

​फ्लाइट लेफ्टिनेंट

यह भी कमीशन्ड एयर ऑफिसर की रैंक होती है, जो स्क्वॉड्रन लीडर के बाद आते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाराष्ट्र में कब और कहां बनी थी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति, 9 माह में हो गई चूर चूर

ऐसी और स्टोरीज देखें