May 17, 2024
भारतीय सेना दुनिया में सबसे ताकतवार सेनाओं में से एक मानी जाती है।
Credit: Canva
लेकिन क्या आपको ये पता है कि भारतीय सेना की सबसे खतरनाक रेजिमेंट कौन सी है?
सबसे पहले ये जान लें कि रेजिमेंट की व्यवस्था सिर्फ भारतीय थल सेना में ही है।
बात करें सबसे खतरनाक की तो गोरखा रेजिमेंट सेना की सबसे खतरनाक रेजिमेंट मानी जाती है।
ब्रिटिश भारत द्वारा गोरखा रेजिमेंट की पहली बटालियन 1815 में बनाई गई थी, जिसका नाम नसीरी रेजिमेंट था।
वर्तमान में भारतीय सेना में गोरखा राइफल्स की कुल 7 रेजिमेंट्स हैं, जिन्हें गोरखा ब्रिगेड कहा जाता है।
फील्ड मार्शल एस एच एफ जे मानेकशा ने एक बार कहा था, कि अगर कोई तुमसे कहे कि वह कभी नहीं डरता तो वह झूठा है या वह गोरखा है।
बता दें कि 18 इंच लंबा मुड़ा हुआ चाकू यानी खुखरी हथियार गोरखाओं की पहचान है।
गोरखा के अलावा पैराशूट रेजिमेंट, बिहार रेजिमेंट और कुमांऊ रेजिमेंट भी काफी खतरनाक मानी जाती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स