Sep 27, 2023
मंदारिन...जापानी...तमिल...अंग्रेजी..., आखिर दुनिया की सबसे मुश्किल भाषा कौन सी है।
Credit: Pixabay
भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, वहीं दुनिया के हर देश की अपनी अलग भाषा है।
Credit: Pixabay
आपको बता दें कि अंग्रेजी बोलने वाले व्यक्ति को हिंदी भाषा सीखने में कम से कम 44 सप्ताह लगते हैं।
Credit: Pixabay
वहीं चीन की मंदारिन भाषा सीखने में 88 सप्ताह लगते हैं।
Credit: Pixabay
24 से 30 सप्ताह जिन भाषाओं को सीखने में लगते हैं, उनमें डैनिश, डच, इटैलियन, फ्रेंच, पुर्तगीज, स्पैशिन, स्वीडिश हैं।
Credit: Pixabay
36 सप्ताह जिन भाषाओं को सीखने में लगते हैं, उनमें जर्मन, इंडोनेशियन, स्वाहिली, मलय भाषा शामिल हैं।
Credit: Pixabay
इसी तरह 44 सप्ताह जिन भाषाओं को सीखने में लगते हैं, उनमें हिंदी के अलावा बंगाली, फारसी, नेपाली, तमिल, तेलुगु, उर्दू, ग्रीक, रूसी और पोलिस भाषा हैं।
Credit: Pixabay
सबसे अधिक 88 सप्ताह जिन भाषाओं को सीखने में लगते हैं, उनमें चीन की मंदारिन के अलावा अरबी, जापानी, कोरियन भाषा हैं।
Credit: Pixabay
जिस भाषा को सीखने में सबसे अधिक समय लगता है, उन्हें सबसे मुश्किल भाषा की श्रेणी में रखा गया है।
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स