फिजिक्स वाला ने बताया दुनिया की 3 सबसे कठिन परीक्षा, आप भी जान लीजिए

Aditya Singh

Nov 25, 2024

परीक्षा

परीक्षा जितनी कठिन होती है उसका परिणाम भी उतना ही शानदार होता है।

Credit: Twitter

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है

ऐसे अक्सर छात्रों का सवाल रहता है कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है।

Credit: Twitter

फिजिक्स वाला ने बताया

हाल ही में फिजिक्स वाला ने अपनी एक क्लास में इसका जिक्र किया है।

Credit: Twitter

टॉप 3 टफेस्ट एग्जाम

उन्होंने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा वर्ल्ड के टॉप 3 टफेस्ट एग्जाम में से एक होता है।

Credit: Twitter

ये परीक्षाएं शामिल

फिजिक्स वाला ने बताया कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा की लिस्ट में सबसे पहले चीन का Gaokao आता है। दूसरे नंबर पर IIT Advanced और तीसरे नंबर पर UPSC CSE आता है।

Credit: Twitter

खुद को दीजिए क्रेडिट

फिजिक्स वाला ने कहा कि जब आप दुनिया के 3 मोस्ट टफेस्ट एग्जाम में बैठते हैं तो कम से कम खुद को क्रेडिट दीजिए कि आपने इतनी हिम्मत तो की है।

Credit: Twitter

फिजिक्स वाला का नाम

बता दें फिजिक्स वाला का असली नाम अलग पांडे है।

Credit: Twitter

पढ़ाने का अनोखा अंदाज

उनके पढ़ाने का अंदाज युवाओं को खूब भाता है। यही कारण है कि स्टूडेंट्स ना केवल उनकी बात को सुनते हैं बल्कि फॉलो भी करते हैं।

Credit: Twitter

मोटिवेशनल वीडियोज

अलख पांडे अक्सर अपने मोटिवेशनल वीडियोज और क्लास की क्लिप को लेकर चर्चा में रहते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाय को संस्कृत में क्या कहते हैं, बोलने में लड़खड़ा जाएगी जुबान

ऐसी और स्टोरीज देखें